Aayushi Bansal IAS Topper Profile: ग्वालियर की रहने वाली आयुषी बंसल ने AIR 7 हासिल की. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये उन्होंने तीसरी बार सफलता प्राप्त की. पहले भी आयुषी UPSC क्वालिफाई कर चुकी हैं लेकिन और बेहतर रैंक पाने के लिए फिर प्रयास किए.
Trending Photos
Aayushi Bansal IAS Topper: UPSC 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है और एक बार फिर लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया. बता दें कि यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR 1 हासिल की, वहीं हरियाणा की बेटी हर्षिता गोयल ने AIR 2 क्वालिफाई की. ऐसे ही ग्वालियर की रहने वाली आयुषी बंसल ने AIR 7 हासिल की. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये उन्होंने तीसरी बार सफलता प्राप्त की. पहले भी आयुषी UPSC क्वालिफाई कर चुकी हैं लेकिन और बेहतर रैंक पाने के लिए फिर प्रयास किए.
ग्वालियर की रहने वाली हैं आयुषी बंसल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुषी बंसल मूल रूप से ग्वालियर मुरार की रहने वाली है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. कुछ ही दिनों बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2021 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Aakash Garg IAS Topper: मिलिए आकाश गर्ग से UPSC में AIR 5, इस कैटेगरी में बने सेकेंड टॉपर
2022 में पहली बार क्रैक किया UPSC
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुषी ने 2022 में पहली बार UPSC क्रैक किया था. इस बारी में उनकी 188वीं रैंक आई थी. इस सफलता के साथ, उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चुना गया और कर्नाटक कैडर आवंटित हुआ था. हालांकि, आयुषी पूरी तरह संतुष्ट नहीं थीं और उन्होंने फिर से तैयारी की. इसके बाद 2024 में उन्होंने फिर से यूपीएससी क्रैक किया जिसमें उन्हें 97 रैंक हासिल हुई थी.
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 टॉपर के नाम
यह भी पढ़ें: Harshita Goyal IAS Topper: मिलिए यूपीएससी की सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल से, यहां से की है पढ़ाई
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
-नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां आप अपने रोल नंबर चेक करलें.
-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए अपने पास सेव कर लें