Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper: पांचवां प्रयास, तीसरा इंटरव्यू... असफल होने पर नहीं मानी हार, अब हासिल की AIR-9
Advertisement
trendingNow12727135

Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper: पांचवां प्रयास, तीसरा इंटरव्यू... असफल होने पर नहीं मानी हार, अब हासिल की AIR-9

Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper Profile: बहादुरगढ़ के सैक्टर 2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है. आदित्य ने यूपीएससी के टोप 10 में जगह हासिल की. आइए जानते हैं आदित्य के बारे में....

 

Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper: पांचवां प्रयास, तीसरा इंटरव्यू... असफल होने पर नहीं मानी हार, अब हासिल की AIR-9

Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper: यूपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बहादुरगढ़ के सैक्टर 2 में रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है. आदित्य ने यूपीएससी के टोप 10 में जगह हासिल की. बता दें कि उन्होंने ये सफलता अपने पांचवें प्रयास में हासिल की.आइए जानते हैं आदित्य के बारे में....

 

बहुत संघर्ष किया....
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 9वां स्थान हासिल करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं... मैंने बहुत संघर्ष किया है, ये मेरा पांचवा प्रयास और तीसरा इंटरव्यू था, जब मैं पिछले 2 प्रयासों में इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाया तो मुझे बहुत बुरा लगा लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने मेडिटेशन किया... मेरे माता-पिता और बड़ी बहन ने मेरा बहुत साथ दिया."

यह भी पढ़ें: Aakash Garg IAS Topper: मिलिए आकाश गर्ग से UPSC में AIR 5, इस कैटेगरी में बने सेकेंड टॉपर

 

कहां से की पढ़ाई?
आदित्य विक्रम ने अपनी 12वीं तक की पढाई बहादुरगढ़ से ही की है. बीटेक एनआईटी ईलाहबाद से करने के बाद आदित्य ने टाटा मोटर्स में एक साल नौकरी भी की और उसके बाद नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. आदित्य की एक बड़ी बहन भी है जिसने अपने भाई का हर मुश्किल मोड़ पर साथ दिया. आदित्य एकदम साधारण व्यक्ति हैं जिन्हें खाना खाने के साथ खाना बनाने का शौक है और जिम जाकर सेहतमंद रहना भी. 

यह भी पढ़ें: Aayushi Bansal IAS Topper: प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़, शुरू की UPSC की तैयारी, तीसरी बार पास कर अब हासिल की AIR 7

 

बहादुरगढ़ के अभिलाष सुन्दरम ने हासिल की 129वीं रैंक
आदित्य के साथ ही बहादुरगढ़ के अभिलाष सुन्दरम ने भी यूपीएससी की परीक्षा में 129वीं रैंक हासिल की. अभिलाष ने पिछली बार 421वीं रैंक हासिल की थी जिसके बाद उनका चयन इंडियन ट्रेड सर्विस में हुआ था. अभिलाष त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम के बेटे हैं. अपने पिता के सपने का साकार करते हुए अभिलाष ने इस बार 129 वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल कर ली है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;