IIT Madras AI Courses: ये कोर्स किसी भी बैकग्राउंड के छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए खुले हैं, और AI का कोई पिछला अनुभव जरूरी नहीं है.
Trending Photos
IIT Madras online courses: IIT मद्रास अब SWAYAM Plus नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पांच नए कोर्स शुरू कर रहा है. ये कोर्स बिल्कुल फ्री होंगे, यानी इन्हें करने के लिए किसी को भी पैसे नहीं देने पड़ेंगे. चाहे आप छात्र हों, टीचर हों या कहीं काम करते हों, हर कोई इनका फायदा उठा सकता है.
ये कोर्स 25 से 45 घंटे के होंगे और इन्हें करने के लिए AI के बारे में पहले से कुछ भी जानने की जरूरत नहीं है. बस आपको कंप्यूटर चलाना थोड़ा-बहुत आना चाहिए और सीखने की इच्छा होनी चाहिए.
SWAYAM Plus के कोऑर्डिनेटर, IIT मद्रास के प्रोफेसर आर सारथी ने बताया कि ये कोर्स नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के हिसाब से बनाए गए हैं और आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र इन्हें कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इन कोर्सेज से पढ़ाई का क्रेडिट भी मिल सकता है और इनका मकसद AI की पढ़ाई को सभी के लिए आसान बनाना है.
IIT मद्रास के पांच मुफ्त AI कोर्स
AI फॉर फिजिक्स (फिजिक्स के लिए AI): इस कोर्स में सिखाया जाएगा कि मशीन लर्निंग जैसे AI सिस्टम का इस्तेमाल करके फिजिक्स की समस्याओं को कैसे हल किया जाता है. इसमें फिजिक्स के जरूरी फील्ड में लैब और इंटरेक्टिव तरीके से सीखने को मिलेगा.
AI फॉर केमिस्ट्री (केमिस्ट्री के लिए AI): इसमें सीखेंगे कि रासायनिक प्रतिक्रियाओं और अणुओं के व्यवहार पर रिसर्च करने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. इसमें पायथन प्रोग्रामिंग और असली दुनिया के डेटा सेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
AI इन अकाउंटिंग (अकाउंटिंग में AI): यह कोर्स खासकर कॉमर्स के छात्रों के लिए है, जिसमें AI को अकाउंटिंग के कामों से जोड़ा जाएगा. छात्र डेटा सेट पर काम करेंगे और अकाउंटेंसी के कामों के लिए पायथन का इस्तेमाल करेंगे.
क्रिकेट एनालिटिक्स विद AI (AI के साथ क्रिकेट विश्लेषण): इस कोर्स में क्रिकेट की जानकारी का इस्तेमाल करके स्पोर्ट्स एनालिटिक्स के बारे में सिखाया जाएगा. पायथन की मदद से, आप असली मैचों की स्टडी करेंगे और AI के टूल्स का इस्तेमाल करेंगे.
AI/ML यूजिंग पायथन (पायथन का उपयोग करके AI/ML): यह मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बुनियादी कोर्स है. इसमें पायथन, अलजेब्रा, स्टेटिस्टिक्स और डेटा को संभालने के बारे में सिखाया जाएगा.
Success Story: कौन हैं आईएएस फराह हुसैन जिनके घर में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर
इन कोर्सेज में रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 12 मई, 2025 है, और इच्छुक लोग इस लिंक पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं: https://swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses
अगर आपके कोई और सवाल हैं तो आप इस ईमेल एड्रेस पर पूछ सकते हैं: pmu-sp@swayam2.ac.in
Success Story: लोगों के तानों का पूनम गौतम ने SDM बनकर ऐसे दिया करारा जवाब, बेटी से रहना पड़ा था दूर