Success Story: कौन हैं IAS अवनीश शरण? जिन्होंने 13 बार फेल होने के बाद क्रैक किया UPSC, ऐसे तय किया मेहनत से मंजिल का सफर
Advertisement
trendingNow12869126

Success Story: कौन हैं IAS अवनीश शरण? जिन्होंने 13 बार फेल होने के बाद क्रैक किया UPSC, ऐसे तय किया मेहनत से मंजिल का सफर

IAS Awanish Sharan: एक के बाद एक 13 बार मिली असफलताओं के बाद बिहार के इस लाल ने धैर्य और मेहनत के बलबूते यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बने. आइए आपको उनकी जुनून से भरी जर्नी के बारे में बताते हैं. 

 

Success Story: कौन हैं IAS अवनीश शरण? जिन्होंने 13 बार फेल होने के बाद क्रैक किया UPSC, ऐसे तय किया मेहनत से मंजिल का सफर

IAS Awanish Sharan Success Story: सपना देखना जितना आसान है. उसे हकीकत में बदलते हुए खुली आंखों से साकार होते देखना उतना ही मुश्किल होता है. खासकर तब जब किसी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर सरकारी अधिकारी बनने का सपना देखा हो, क्योंकि लोक जन सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों चरणों में उत्तीर्ण होकर अधिकारी बनते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसे यूपीएससी कैंडिडेट के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कई बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी. वो मेहनत और संयम के जीवंत उदाहरण हैं, जो यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा हैं. 

IAS अवनीश शरण 
हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) की, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. अवनीश 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो एक सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की. शुरू से अवनीश एक औसत छात्र थे. उन्होंने कक्षा 10वीं में केवल 44.7% अंक हासिल किए थे. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और 12वीं में 65% अंक स्कोर किए. इसके बाद ग्रेजुएशन में अवनीश ने 60% मार्क्स हासिल किए थे.  

इस नौकरी के बारे में सुना है? 2,08,700 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी; कर दीजिए अप्लाई

असफलताओं का सिलसिला 
ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उनके मन में सरकारी अधिकारी बनने की इच्छा पैदा हुई और उसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी. अवनीश ने यूपीएससी के द्वारा ही आयोजित की जाने वाली परीक्षा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) और सेंट्रल पुलिस फोर्सेस (CPF) में अटेंप्ट दिया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने राज्य PCS परीक्षा के लिए प्रयास किया, लेकिन प्रीलिम्स में एक के बाद एक लगातार 10 बार फेल हुए. 

कब होगा SSC CGL का एग्जाम, कौन से पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी?

13 बार की असफलता के बाद बने IAS 
इसके बाद भी अवनीश ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने अंदर के आत्मविश्वास और धैर्य को खोने नहीं दिया और मेहनत करने का जुनून बनाए रखा. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहला अटेंप्ट दिया. पहले प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन उसे क्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद अवनीश ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का दूसरा अटेंप्ट दिया. UPSC CSE 2019 में अवनीश ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 77वीं हासिल की. इतने सालों की मेहनत और संयम का उन्हें परिणाम मिला और उनका चयन IAS के पद के लिए हुआ. वर्तमान में आईएएस अवनीश शरण छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पोस्टेड हैं. उनकी सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है. 

GK Quiz: वह कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं, लेकिन देख नहीं सकते?

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;