IIT Madras Admission 2025 without JEE Advanced: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने एडमिशन के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब स्टूडेंट्स JEE Advanced के बिना भी एडमिशन ले सकते हैं. इस खबर में जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Trending Photos
IIT Madras Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT मद्रास) ने एडमिशन के नियम थोड़ा बदलाव किया है. अब टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में ओलंपियाड में शानदार प्रर्दशन करने वाले स्टूडेंट्स को सीधा एडमिशन मिलेगा. ये एडमिशन SCOPE स्कीम के तहत की जा रही है, जिससे आप JEE Advanced के बिना भी IIT में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं.
होनहार बच्चों के लिए IIT मद्रास ने कुछ सीटें रिजर्व की हैं, जिसमें जेईई एडवांस (JEE Advance) के बिना ही आपको एडमिशन मिल सकता है. ये सीटें नेशनल और इंटरनेशनल ओलंपियाड में एक्सीलेंस प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए रिजर्व की गई हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईआईटी मद्रास ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हर अंडरग्रेजुएट कोर्स में दो अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराएगा.
पढ़ें कोर्स के नाम (IIT Madras Engineering Course)
1. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
2. केमिकल इंजीनियरिंग
3. बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
4. सिविल इंजीनियरिंग
5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
6. मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
7. मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग
8. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स
9. कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
10. इंजीनियरिंग डिजाइन
11. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
12. केमिस्ट्री
13. ओशन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर
SCOPE क्या है?
SCOPE भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की ओर से शुरू की गई नई प्रवेश योजना है. यह योजना JEE एडवांस्ड परीक्षा के स्ट्रक्चर से बिल्कुल अलग है. इसके लिए कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है. साथ ही स्टूडेंट्स ने पहले से किसी IIT में एडमिशन न लिया हो.
ये रहा नोटिफिकेशन लिंक (Notification Link)-
NCC कैडेट के लिए इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका, लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई