Indian Institute of Technology: IITB के नए करिकुलम पर भी छात्रों से सवाल किया गया. 206 छात्रों ने कहा कि नया करिकुलम इंडस्ट्री के हिसाब से बेहतर है.
Trending Photos
IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में हाल ही में एक सर्वे किया गया, जिसमें यह सामने आया कि अब ज्यादा छात्र पढ़ाई छोड़कर सीधे नौकरी करना चाहते हैं. इस सर्वे को IIT बॉम्बे के स्टूडेंट मीडिया ग्रुप "Insight" ने किया था.
सर्वे के मुताबिक, कुल 2,400 स्टूडेंट्स में से 282 छात्रों ने जवाब दिया. इनमें से सिर्फ 35 छात्र मास्टर्स या PhD करना चाहते हैं, और सिर्फ 5 छात्र MBA की प्लानिंग बना रहे हैं. बाकी ज़्यादातर स्टूडेंट सीधे नौकरी करना चाहते हैं, और कई को तो पहले से ही नौकरी के ऑफर भी मिल चुके हैं.
सर्वे में यह भी सामने आया कि अब छात्र नए स्किल्स सीखने के लिए ChatGPT और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. 272 स्टूडेंट्स में से 118 ने कहा कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सीखते हैं, जबकि 65 छात्रों ने ChatGPT का नाम लिया. सिर्फ 9 छात्रों ने बताया कि वे अब भी लाइब्रेरी की किताबों से पढ़ाई करते हैं.
138 छात्रों से जब पूछा गया कि उन्होंने किन कामों के लिए ChatGPT का इस्तेमाल नहीं किया, तो 89 ने कहा कि उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल रिज्यूमे (Resume) बनाने में नहीं किया. वहीं सिर्फ 46 ने कहा कि उन्होंने ChatGPT को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल नहीं किया.
183 छात्रों ने बताया कि उन्होंने रेगुलर पढ़ाई के अलावा AI टूल्स और ऑनलाइन कोर्स से एक्स्ट्रा स्किल्स भी सीखे हैं.
278 छात्रों में से 128 ने माना कि अगर कोई प्रोफेसर और उसका कोर्स अच्छा हो तो क्लास अटेंड करनी जरूरी है, लेकिन 16 छात्रों ने कहा कि बिना क्लास जाए भी वे सिर्फ ऑनलाइन रिसोर्स से सब कुछ सीख सकते हैं.
IITB के नए करिकुलम पर भी छात्रों से सवाल किया गया. 206 छात्रों ने कहा कि नया करिकुलम इंडस्ट्री के हिसाब से बेहतर है, 162 ने माना कि आज के समय में हर किसी को AI और डेटा साइंस आना जरूरी है, और सिर्फ 8 छात्रों को पुराना कोर्स पसंद आया.
जब पूछा गया कि क्या वे कॉलेज के बाद की जिंदगी के लिए तैयार हैं, तो 151 छात्रों ने कहा – "हम पूरी तरह तैयार हैं", और 33 ने तो खुद को "मास्टर ऑफ द यूनिवर्स" भी बताया. सोशल लाइफ की बात करें तो 27% छात्रों ने माना कि वे फन के लिए डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं.