Best Boarding Schools: ये हैं देश के 5 सबसे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, जानें इनकी खासियस
Advertisement
trendingNow12869466

Best Boarding Schools: ये हैं देश के 5 सबसे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, जानें इनकी खासियस

Best Boarding Schools of India: भारत में दुनियाभर के मुकाबले विश्वविद्यालयों की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में चलिए हम आपको देश के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बताते हैं. 

 

Best Boarding Schools: ये हैं देश के 5 सबसे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, जानें इनकी खासियस

India Best Boarding Schools: भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, स्वर्णिम इतिहास, विविधता, प्राचीन विरासत के साथ सबसे पुराने विश्वविद्याओं और शिक्षा के केंद्रों के रूप में शुरू से ही दुनियाभर में जाना जाता है. भारत दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां विश्वविद्यालयों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां एक से बढ़कर एक स्कूल, कॉलेज और बोर्डिंग स्कूल हैं. जहां देश समेत दुनिया के विभिन्न देशों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में आइए हम आपको देश के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बताते हैं. 

लॉरेंस स्कूल (Lawrence School)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कसौली पहाड़ियों में स्थित लॉरेंस स्कूल भारत के सबसे प्रसिद्ध, प्रतिष्ठित और पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. जिसकी स्थापना 1847 में हुई थी. यह स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. इसकी स्थापना ब्रिटिश सैनिकों के बच्चों की सेवा के लिए हुआ था. जो आज शिक्षा के साथ खेल और बच्चों के पूर्ण रूप से विकास के लिए जाना जाता है. 

बिशप कॉटन स्कूल (Bishop Cotton School)
हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित बिशप कॉटन स्कूल भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. इसकी स्थापना 28 जुलाई, 1859 में बिशप जॉर्ज एडवार्ड लिंच कॉटन के द्वारा किया गया था. स्कूल का कैंपस 56 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें लगभग 500 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. साल 2009 में इस स्कूल ने अपने 150 साल पूरे किए. 

मेयो कॉलेज (Mayo College)
राजस्थान के अजमेर में स्थित मेयो कॉलेज भारत के सबसे पुराने और टॉप बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. जो सिर्फ लड़कों के लिए हैं. इसकी स्थापना 1875 में मेयो के छठे अर्ल ने की थी, जो 1869 से 1872 तक भारत के वायसराय रहे थे. इस बोर्डिंग स्कूल के स्थापना का उद्देश्य मुख्य रूप से शाही परिवारों और उच्च वर्ग के पुत्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना था. 

किसान का बेटा बनेगा गांव का पहला डॉक्टर, पहले प्रयास में क्रैक किया NEET

वेल्हम गर्ल्स स्कूल (Welham Girls’ School)
उत्तराखंड के देहरादून में स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल भारत का सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन लड़कियों का बोर्डिंग स्कूल है. इस बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 1957 में हुई थी और यहां छात्राओं को कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा की जाती है. 

द दून स्कूल (The Doon School)
उत्तराखंड के देहरादून में स्थित द दून स्कूल की स्थापना 1935 में हुई थी. यह भारत के सबसे पुराने और लड़कों का निजी बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. जिसे ब्रिटिश पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर बनाया गया था और इसका उद्देश्य भारतीय लड़कों को हर क्षेत्र के बारे में जानकारियां देने था. इस स्कूल में 12 से 18 वर्ष के छात्रों की संख्या 500 से ज्यादा है. 

इस दिन जारी हो सकता SSC CGL एडमिट कार्ड 2025, यहां ssc.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;