NEET PG Cut-Off: इस साल की शुरुआत में, MNC ने सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ को कम कर दिया था.
Trending Photos
NEET Minimum Qualifying Percentile: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2024 की योग्यता परसेंटाइल को एक बार फिर घटा दिया है. अब सभी कैटेगरी के लिए योग्यता परसेंटाइल को 5वें परसेंटाइल तक कर दिया गया है.
इस संबंध में MCC द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "NBEMS के 06.01.2025 के नोटिस और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 20 फरवरी 2025 के पत्रों के निर्देशों के अनुसार, नीट-पीजी 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता परसेंटाइल को निम्नानुसार कम किया गया है."
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस, यूआर-पीडब्ल्यूडी और एससी/ एसटी/ ओबीसी (एससी/ एसटी/ ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता परसेंटाइल 5वां परसेंटाइल है. हालांकि, NBEMS ने कहा कि 23 अगस्त, 2024 को प्रकाशित नीट-पीजी 2024 रैंक और परसेंटाइल स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इस साल की शुरुआत में, MNC ने सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ को कम कर दिया था. 15 परसेंटाइल और उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्र काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र हो गए. जनवरी में घोषित नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पात्र होने के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 10 परसेंटाइल और उससे ज्यादा हो गया. नीट पीजी कट-ऑफ परसेंटाइल अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 50वां, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 45वां और रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए 40वां था.
विकास दिव्यकीर्ति के वो 4 गुरू मंत्र, जिसे कर लिया फॉलो तो सीधे IAS के लिए होगा सेलेक्शन!
पिछले साल, नीट पीजी योग्यता परसेंटाइल को सभी कैटेगरी में शून्य तक कम कर दिया गया था. 2022 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी कट-ऑफ 50वें परसेंटाइल से घटाकर 35वां कर दिया गया था. अनरिजर्व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ 45वें परसेंटाइल से घटाकर 20वां परसेंटाइल कर दिया गया था और एससी, एसटी और ओबीसी (एससी, एसटी, ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) के छात्रों के लिए, कट-ऑफ 40वें परसेंटाइल से घटाकर 20वां परसेंटाइल कर दिया गया था.
UPSC Success Story: पहले अटेंप्ट में फेल, दूसरे में टॉप! IAS अफसर ने खुद बताया अपनी सफलता का राज!