ये है देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट बॉस!
Advertisement
trendingNow12797136

ये है देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट बॉस!

Top Engineering College in india: हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ हजार को ही IIT में जाने का मौका मिलता है.

ये है देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट बॉस!

Best Engineering College in India: इंजीनियरिंग का सपना देख रहे हर स्टूडेंट की ख्वाहिश होती है देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन पाना. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो जान लीजिए कि भारत का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज है IIT मद्रास (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास). यहां एडमिशन मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि एक बार अगर यहां पैर पड़ गए, तो समझो करियर की गाड़ी पटरी पर दौड़ने को तैयार है.

क्यों है IIT मद्रास नंबर 1?

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF), जो भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है, उसमें IIT मद्रास ने लगातार कई सालों से इंजीनियरिंग कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है. इसकी वजहें साफ हैं.

  • शानदार पढ़ाई का माहौल: यहां सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता, बल्कि प्रैक्टिकल लर्निंग और रिसर्च पर जोर दिया जाता है.

  • बेहतरीन फैकल्टी: देश के कुछ सबसे बेहतरीन प्रोफेसर और रिसर्चर्स यहां पढ़ाते हैं, जिनका एक्सपीरिएंस और गाइडेंस स्टूडेंट्स के लिए अनमोल होता है.

  • वर्ल्ड-क्लास रिसर्च: IIT मद्रास रिसर्च और इनोवेशन का हब है. यहां स्टूडेंट्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नई रिसर्च पर काम करने का मौका मिलता है.

  • कैंपस प्लेसमेंट: यहां से निकलने वाले स्टूडेंट्स को टॉप नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट मिलते हैं. अक्सर प्लेसमेंट पैकेज करोड़ों तक पहुंच जाते हैं, जिससे 'लाइफ सेट' वाला कॉन्सेप्ट सच हो जाता है. यहां बीटेक में हाईएस्ट प्लेसमेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में देखा गया. इस कोर्स में साल 2024 में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.2 करोड़ रुपये का था.

  • एलुमनाई नेटवर्क: IIT मद्रास के पास एक बहुत बड़ा और मजबूत एलुमनाई (पूर्व छात्र) नेटवर्क है, जो स्टूडेंट्स को करियर में आगे बढ़ने में काफी मदद करता है.

एडमिशन पाना आसान नहीं, पर नामुमकिन भी नहीं!

IIT मद्रास में एडमिशन पाना आसान नहीं होता. इसके लिए आपको JEE Advanced जैसी कठिन प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करनी होती है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ हजार को ही IIT में जाने का मौका मिलता है, और उनमें से भी गिने-चुने ही IIT मद्रास तक पहुंच पाते हैं.

UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी का रिजल्ट तो आ गया, पास होने वालों को करना होगा ये काम

लेकिन अगर आपकी मेहनत, लगन और सही गाइडेंस हो, तो यह टारगेट हासिल किया जा सकता है. IIT मद्रास सिर्फ एक कॉलेज नहीं, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको भविष्य के लिए तैयार करता है, आपकी सोच को बड़ा करता है और आपको दुनिया में अपनी पहचान बनाने का मौका देता है. तो अगर आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो IIT मद्रास को अपने टॉप टारगेट पर रखें!

होटल का ये सीक्रेट आज तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा! कमरों से क्यों गायब होती हैं घड़ियां?

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;