IRS Malavika G Nair: केरल की IRS अधिकारी मालविका जी नायर ने अपने सपने को साकार करने के लिए प्रेग्नेंसी में प्रीलिम्स, डिलीवरी के 17 दिन बाद मेंस देकर यूपीएससी में इतिहास रच दिया.
Trending Photos
IRS Malavika G Nair Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. हालांकि, कुछ यूपीएससी कैंडिडेट की जर्नी इनती प्रेरणादायक और चुनौतियों से पूर्ण होती है कि उनकी सफलता सभी के लिए एक मिसाल बन जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है IRS (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी मालविका जी नायर की. जिन्होंने एक पत्नी और मां होने की जिम्मेदारियों के साथ अपने सपने को साकार किया. अधिकांश महिलाएं जहां शादी और बच्चे के बाद अपने सपने को अधूरा ही छोड़ देती है. उन सब से बिल्कुल अलग IRS अधिकारी मालविका जी नायर की जर्नी है. आइए बताते हैं.
IRS मालविका जी नायर
IRS अधिकारी मालविका जी नायर मूल रूप से केरल की रहने वाली है. वो पहले से ही एक IRS अधिकारी थी, लेकिन हमेशा से उनका सपना एक IAS अधिकारी बनने का था. इसलिए उन्होंने शादी के बाद भी अपने सपने को जिंदा रखा और मेहनत करने से पीछे नहीं हटी. उन्होंने साल 2024 में यूपीएससी का अपना छठा और अंतिम अटेंप्ट दिया, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा से मात्र 17 दिन पहले 3 सितंबर, 2023 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और 20 सितंबर को UPSC की मेंस परीक्षा में शामिल हुई. शारीरिक कमजोरी और थकावट के बावजूद उन्होंने हौसला नहीं खोया और आगे बढ़ते चली गई.
दुनिया का ऐसा कौन सा पत्थर है, जो पानी में भी नहीं डूबता? खूबसूरती से है गहरा नाता
UPSC CSE 2024 में 45वां रैंक
मालविका जी नायर ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में 45वां रैंक हासिल किया. मालविका के इस सफर में उनके पति नंदागोपन ने उनका पूरा सहयोग किया, जो कि खुद एक IPS अधिकारी हैं. मालविका के सफलता के पीछे न सिर्फ उनके पति का सहयोग बल्कि, पूरे परिवार वालों ने उनका कदम-कदम पर साथ दिया. उसी का परिणाम रहा कि उन्होंने सफलता हासिल की और सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई, जो शादी और बच्चा होने के बाद भी अपने सपने को पूरा करने का जुनून रखती है.
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं 5 तरह के ये सवाल, आप भी हैं एक एस्पिरेंट तो जान लें