UPSC Success Story: ये हैं देश के इकलौते IAS, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल के साथ जीता अर्जुन पुरस्कार
Advertisement
trendingNow12822990

UPSC Success Story: ये हैं देश के इकलौते IAS, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल के साथ जीता अर्जुन पुरस्कार

IAS Suhas Lalinakere Yathiraj: कर्नाटक के सुहास एलवाई यतिराज देश के इकलौते ऐसे आईएएस हैं, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल, अर्जुन पुरस्कार के साथ कई पुरस्कार और मेडल जीते हैं. उनकी सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है. 

UPSC Success Story: ये हैं देश के इकलौते IAS, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल के साथ जीता अर्जुन पुरस्कार

Suhas Lalinakere Yathiraj Success Story: एक बेहद लोकप्रिय कहावत है- पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, लेकिन यह कहावत सुहास एलवाई यतिराज ने गलत साबित कर दिया. सुहास, जहां पैरा बैडमिंटन में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं. वहीं, अपनी शिक्षा के दम पर भारत की सबसे कठिन और सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक 'भारतीय प्रशासनिक सेवा' की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी भी बने. 

IAS सुहास एलवाई यतिराज
सुहास एलवाई का जन्म 2 जुलाई, 1983 को कर्नाटक के हसन जिले में हुआ था. सुहास एलवाई के पिता सरकारी सेवा में थे. सुहास को बाएं टखने में जन्म से ही विकृति के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी इस कमजोरी को उन्होंने कभी मजबूरी नहीं बनने दिया और जीवन में कुछ बड़ा करने की ठानी. इसमें उनके माता-पिता का भी अहम योगदान था. वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे. उनकी स्कूली शिक्षा शिवमोगा, कर्नाटक में हुई और एनआईटी, सुरतकल से कंप्यूटर साइंस में उन्होंने ग्रेजुएशन किया. 2007 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बने.

पैरालंपिक सिल्वर मेडल
पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन में उनकी शुरू से दिलचस्पी रही और इस खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए सुहास ने भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया. 2016 में उन्होंने पैरा बैडमिंटन का अपना सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय इवेंट जीता. 2016 में बीजिंग में आयोजित एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उन्होंने इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. उस समय वह यूपी के आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी थे. 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 2020 टोक्यो पैरालंपिक और 2024 पेरिस पैरालंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.

करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब? तो कर ये टॉप कोर्स, घर बैठे होगी कमाई!

अर्जुन पुरस्कार
सुहास को उनकी बेजोड़ उपलब्धियों के लिए भारत सरकार की ओर से कई बार सम्मानित किया गया है. 2016 में उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यश भारती सम्मान से सम्मानित किया था. 2021 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारत के वह एकमात्र आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल जीतने के साथ-साथ अर्जुन पुरस्कार भी जीता है. सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी रहे हैं. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण मंत्रालय के सचिव एवं महानिदेशक हैं. IAS सुहास की सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है. उनकी कामयाबी इस बात की गवाह है कि जीवन में हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है, अगर स्पष्ट लक्ष्य के साथ ईमानदारी से मेहनत की जाए. 

इनपुट - आईएएनएस के साथ 

40 डिग्री में ही 'पिघलने' लगा पेरिस, पता है सबसे ज्यादा गर्मी कहां पड़ती है?

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;