बेंगलुरु थप्पड़ कांड में आया नया ट्विस्ट, पहले महिला ने मारे थे रैपिडो ड्राइवर को चांटे, नया वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12803550

बेंगलुरु थप्पड़ कांड में आया नया ट्विस्ट, पहले महिला ने मारे थे रैपिडो ड्राइवर को चांटे, नया वीडियो वायरल

Bengaluru Rapido Slapping Video: बेंगलुरु में रैपिडो बाइक राइडर के जरिए महिला के सवारी को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, लेकिन इसमें एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला भी राइडर को थप्पड़ मार रही है. 

बेंगलुरु थप्पड़ कांड में आया नया ट्विस्ट, पहले महिला ने मारे थे रैपिडो ड्राइवर को चांटे, नया वीडियो वायरल

Bengaluru Rapido Slapping Incident: बेंगलुरु में एक महिला यात्री को रैपिडो बाइक राइडर के जरिए थप्पड़ मारने का मामला सुर्खियों में है. शिकायत दर्ज कराने के बाद बाइक राइडर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना शुक्रवार की है, जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें सुमन नाम का राइडर महिला को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है. सुमन का थप्पड़ लगने के बाद महिला जमीन पर गिर जाती है, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है.

शुक्रवार वाले वीडियो के अलावा अब एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें पूरा मामला ही पलट गया है. नए वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद की शुरुआत महिला की तरफ से हुई थी. शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9:38 बजे के इस वीडियो में महिला को बाइक पर बैठे राइडर को कई बार मारते हुए देखा जा सकता है.इसके बाद सुमन बाइक से उतरता हैं और दोनों में बहस होने लगती है. वीडियो में महिला फिर सुमन को मारती हुई दिख रही है.

मुझे मारा और गालियां भी दीं

बाइक राइडर सुमन का कहना है कि उसने मुझे दो बार अपने टिफिन बॉक्स से मारा था, बाद में मैंने उसे थप्पड़ मारा. सुमन आगे बताया है कि महिला ने उसे सिर्फ मारा ही नहीं बल्कि गालियां भी दी थीं और कॉलर भी पकड़ा था. सुमन के मुताबिक महिला बार-बार गालियां दे रही थी और कह रही थी कि पढ़े लिखे हो या नहीं.  सुमन ने यह बात भी कबूल की कि उसने यह कहा था अपने 'देश वापस चले जाओ.' एक जानकारी के मुताबिक महिला अंग्रेजी बोल रही थी और सुमन कन्नड़ में जवाब दे रहा था.

मुझे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था

दूसरी तरफ महिला ने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर कहा कि सुमन ट्रैफिक रूल्स नहीं मान रहा था. महिला ने कहा,' मैंने किराया दिया, हेलमेट भी लौटा दिया लेकिन उन्हें मुझे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था.' जब महिला से 'अपने देश वापस जाओ' वाली बात पूछी गई तो उसने कहा,'यहां के कुछ लोग भाषा को लेकर बहुत सख्त होते हैं. उन्हें लगता है कि जो भी बाहर से आए हैं उन्हें कन्नड़ सीखनी चाहिए, नहीं तो राज्य छोड़ देना चाहिए लेकिन उसने ‘देश’ शब्द का इस्तेमाल किया.'

इस सबके अलावा रैपिडो ने भी कार्रवाई की है. महिला ने बताया कि रैपिडो कस्टमर केयर ने उनसे माफी मांगी और बताया कि उस राइडर को रोजगार से हटा दिया गया है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;