कौन है ये दो चोटी वाली मासूम बच्ची? डेब्यू फिल्म से बन गईं जान, 20 की उम्र में इस 40 साल के शादीशुदा मर्द की है दीवानी
Advertisement
trendingNow12718973

कौन है ये दो चोटी वाली मासूम बच्ची? डेब्यू फिल्म से बन गईं जान, 20 की उम्र में इस 40 साल के शादीशुदा मर्द की है दीवानी

Guess Who: आज ये बच्ची करोड़ों की मालकिन है और टॉप की एक्ट्रेस है. इस मासूम चेहरे वाले बच्ची को देखकर लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इतना ही नहीं ये एक शादीशुदा मर्द की दीवानी हैं. क्या आप पहचान पाए इसे?

कौन है ये मासूम बच्ची?
कौन है ये मासूम बच्ची?

Guess This Actress: खिलखिलाता चेहरा...आंखों में शरारत और दो चोटी..इस प्यार सी बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बच्ची की फोटो को देख हर कोई इस पर प्यार लुटा रहा है. लेकिन अब ये बच्ची बड़ी हो गई है और फिल्म में डेब्यू भी कर चुकी है. ये बच्ची बड़े होकर और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है. इतना ही नहीं महज एक फिल्म के बाद करोड़ों की मालकिन भी बन गई है. क्या आप पहचान पाए इस तस्वीर में नजर आ रही इस नटखट को?

आखिर कौन है?
भोला सा चेहरा और आखों में हजारों शरारत वाली ये बच्ची अब 20 साल की हो गई है. महज 20 साल में ये बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गईं और करोड़ों रुपये की मालकिन भी हैं. इतना ही नहीं इसका एक गाना तो बॉलीवुड के चार्ट बीट पर ऐसा चढ़ा कि शादी हो या फिर पार्टी चारों तरफ लोग इसी गाने पर ठुमके लगाते नजर आते हैं.

fallback

इस एक्ट्रेस की है बेटी

चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए बच्ची कोई और नहीं बड़े बिजनेसमैन अनिल थडानी और 90s की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी है. इन्होंने इस साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'आजाद' फिल्म से की थी. ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन राशा की पॉपुलैरिटी 'उई अम्मा' गाने से रातोंरात बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राशा की नेटवर्थ करीबन 6-7 करोड़ है. 

मंदाकिनी या जैस्मीन नहीं... इस हसीना का दीवाना था दाउद इब्राहिम, देव आनंद ने किया था लॉन्च, अब 54 की उम्र में जी रहीं ऐसी जिंदगी 

इस स्टार की है दीवानी

राशा ने 'आजाद' फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक एक्टर के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने मिस मालिनी से बातचीत के दौरान दिल की बात कही थी. राशा से पूछा गया कि कौन सा सेलिब्रिटी उनका पहला क्रश था. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने 40 साल के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया था. राशा का ये बयान उस वक्त खूब वायरल हुआ था.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;