Guess Who: आज ये बच्ची करोड़ों की मालकिन है और टॉप की एक्ट्रेस है. इस मासूम चेहरे वाले बच्ची को देखकर लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इतना ही नहीं ये एक शादीशुदा मर्द की दीवानी हैं. क्या आप पहचान पाए इसे?
Trending Photos
Guess This Actress: खिलखिलाता चेहरा...आंखों में शरारत और दो चोटी..इस प्यार सी बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बच्ची की फोटो को देख हर कोई इस पर प्यार लुटा रहा है. लेकिन अब ये बच्ची बड़ी हो गई है और फिल्म में डेब्यू भी कर चुकी है. ये बच्ची बड़े होकर और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है. इतना ही नहीं महज एक फिल्म के बाद करोड़ों की मालकिन भी बन गई है. क्या आप पहचान पाए इस तस्वीर में नजर आ रही इस नटखट को?
आखिर कौन है?
भोला सा चेहरा और आखों में हजारों शरारत वाली ये बच्ची अब 20 साल की हो गई है. महज 20 साल में ये बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गईं और करोड़ों रुपये की मालकिन भी हैं. इतना ही नहीं इसका एक गाना तो बॉलीवुड के चार्ट बीट पर ऐसा चढ़ा कि शादी हो या फिर पार्टी चारों तरफ लोग इसी गाने पर ठुमके लगाते नजर आते हैं.
इस एक्ट्रेस की है बेटी
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए बच्ची कोई और नहीं बड़े बिजनेसमैन अनिल थडानी और 90s की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी है. इन्होंने इस साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'आजाद' फिल्म से की थी. ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन राशा की पॉपुलैरिटी 'उई अम्मा' गाने से रातोंरात बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राशा की नेटवर्थ करीबन 6-7 करोड़ है.
इस स्टार की है दीवानी
राशा ने 'आजाद' फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक एक्टर के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने मिस मालिनी से बातचीत के दौरान दिल की बात कही थी. राशा से पूछा गया कि कौन सा सेलिब्रिटी उनका पहला क्रश था. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने 40 साल के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया था. राशा का ये बयान उस वक्त खूब वायरल हुआ था.