90s Blockbuster Song: 90 के दशक में गोविंदा ने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उन फिल्मों के गानों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. गोविंदा के साथ पहली ही फिल्म में रोमांस करके एक हसीना रातों-रात हीरोइन बन गई थी और कुछ ही फिल्मों को करने के बाद उसने इंडस्ट्री को छोड़ दिया. तो चलिए आपको बताते हैं अब कहां है वो हसीना.
Trending Photos
90s Blockbuster Song: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने 80-90 के दशक में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. उनके साथ हर हीरोइन से लेकर डायरेक्टर तक काम करना चाहता था. साल 1993 में गोविंदा की फिल्म 'आंखे' आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में गोविंदा के साथ शिल्पा शिरोडकर, चंकी पांडे, राजेश्वरी और रितु शिवपुरी नजर आई थीं. आंखें फिल्म 'रितु शिवपुरी' की पहली फिल्म थी और इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी.
रातों-रात बन गई स्टार
फिल्म आंखें में रितु शिवपुरी और गोविंदा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का गाना 'लाल दुपट्टे वाली' भी काफी हिट साबित हुआ था. इस गाने को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इस फिल्म और गाने से रितु रातों-रात स्टार बन गई थी. 'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता' से हर तरफ छा गई थी. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद ही फिर उन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और पर्दे से गायब हो गई.
11 फिल्मों के बाद हो गई लाइमलाइट से दूर
फिल्मी दुनिया में जब रितु शिवपुरी ने कदम रखा था तो उनके चर्चे शुरू हो गए थे और उनकी तुलना एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से भी लोग करने लगे थे. कई लोगों का मानना था कि रितु शिवपुरी करिश्मा कपूर जैसी दिखती हैं. साल 1993 में फिल्म 'आंखें' के बाद धमाकेदार सफलता हाथ लगी थी. रितु शिवपुरी साल 2005 तक ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव रही थीं. इस दौरान उन्होंने केवल 11 फिल्में कीं और फिर लाइमलाइट से दूर हो गईं.
50 साल की हो चुकी रितु शिवपुरी
अगर आप रितु शिवपुरी को अब 32 साल बाद देखेंगे तो आप भी कहेंगे कि उनका अंदाज तो अभी भी नहीं बदला है. वह 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनका ग्लैमर और खूबसूरती आज भी कायम है. उन्हें देखने के बाद आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे.