Rihanna-Janhvi Dance: रिहाना के साथ डांस के नशे में डूबीं जान्हवी कपूर, सेलेब्स के 'जाम' में दोनों ने खूब मटकाई कमर
Advertisement
trendingNow12137244

Rihanna-Janhvi Dance: रिहाना के साथ डांस के नशे में डूबीं जान्हवी कपूर, सेलेब्स के 'जाम' में दोनों ने खूब मटकाई कमर

Rihanna Janhvi Kapoor Dance: जामनगर से अब जान्हवी कपूर का डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जान्हवी कपूर पॉप क्वीन रिहाना के साथ धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को खुद जान्हवी कपूर ने शेयर किया है. चलिए दिखाते हैं जान्हवी कपूर और रिहाना का ये शानदार डांस वीडियो.

जान्हवी कपूर डांस वीडियो
जान्हवी कपूर डांस वीडियो

जामनगर में इस वक्त जाम लगा है. वो भी दुनियाभर की मशहूर हस्तियों का. मौका है बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का माहौल. दरअसल नीता अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी की जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. 1 मार्च से 3 मार्च तक ये जलसा होगा. बीती रात सितारों से सजी कॉकटेल पार्टी हुई, जहां से अब जान्हवी कपूर ने दिलकश वीडियो शेयर किया है. इस डांस वीडियो में वह पॉप क्वीन रिहाना संग डांस करती दिख रही हैं और वो भी अपने गाने पर. चलिए दिखाते हैं आपक ये खास वीडियो.

वैसे तो रिहाना Anant and Radhika's Pre-Wedding Day 1 में परफॉर्मेंस कर के देश से रवाना हो चुकी हैं. मगर शुक्रवार की रात उन्होंने ऐसी दमदार परफॉर्मेंस दी कि स्टेज को हिलाकर रख दिया. रिहाना के साथ तमाम सितारों ने भी डांस किया. अब जान्हवी कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.

जान्हवी कपूर ने किया रिहाना संग डांस
जान्हवी कपूर 'Zingaat' के गाने पर रिहाना के साथ डांस कर रही है. वीडियो जामनगर से सामने आया है जहां वह सितारों से भरी भीड़ के बीच जमकर डांस करती दिख रही हैं. वहीं,  फैंस का रिएक्शन भी जमकर इस वीडियो को देखने के बाद आ रहा है. 

 

रिहाना वापस लौटीं
बात करें रिहाना की परफॉर्मेंस की तो उन्होंने 1 मार्च को जामनगर में शानदार परफॉर्मेंस दी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिहाना ने एक दिन के कार्यक्रम के लिए 70 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज की है. अब रिहाना देश से रवाना भी हो चुकी हैं.

अनंत अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन क्या होने वाला है
अंबानी परिवार की पार्टी का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. दूसरे दिन यानी शनिवार के लिए 'a walk to the wild side' नाम से खास कार्यक्रम होने वाला है, जहां 'जंगल फीवर' ड्रेस कोड भी होगा. मालूम हो, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की पार्टी में देश दुनिया से तमाम सितारे आए हैं. बीती रात शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स की तस्वीरें देखने को मिली है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;