Drishyam 3 VS King On Box Office: बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़े स्टार की फिल्मों का टकराना आम बात है. ऐसे में अब 13 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन का आमना-सामना होने वाला है.
Trending Photos
Drishyam 3 VS King On Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कई फिल्में दस्तक देती हैं, जिनमें कई बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ थिएटर में आती हैं और आपस में टकरा जाती हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं. अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी हो गई है कि फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी.
‘दृश्यम 3’ मच अवेटेड फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म 'दृश्यम 3' की पुष्टि कर दी गई है. फिल्म मेकर्स ने बता दिया है कि सिनेमाघरों में फिल्म कब दस्तक देगी. लंबे समय की अटकलों के बीच अब ये साफ हो गया है कि मच अवेटेड फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इसकी जानकारी देते हुए एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस पैनोरमा स्टूडियो की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें डेट की पुष्टि की गई है. इस फिल्म की डेट सुनने के बाद लोगों को थोड़ा शॉक्ड भी लगा.
'किंग' का फैंस को बेसब्री से इंतजार
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' सिनेमाघरों में गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर 2026 को दस्तक देगी. हालांकि अभी इसकी डेट का ऐलान नहीं हुआ है. शाहरुख खान की इस फिल्म को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म 'किंग' के फर्स्ट लुक का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
2 अक्टूबर को होगा आमना-सामना!
साल 2026 में गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार क्लैश होने की संभावना है. जहां एक ओर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' बड़ी और कामयाब फ्रैंचाइजी में से एक हैं वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की फिल्म 'किंग' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. करीब 13 साल बाद शाहरुख और अजय बॉक्स ऑफिस पर एक साथ भिड़ेंगे.
साल 2012 में हुआ था क्लैश
बता दें कि 12 साल पहले साल 2012 में अजय देवगन और शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे. उस वक्त अजय देवगन की फिल्म 'न ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' थिएटर में लगी हुई थी. इन दोनों फिल्मों का थिएटर में कड़ा मुकाबला हुआ था. शाहरुख की फिल्म ने करीब 167 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अजय की फिल्म ने 141.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि साल 2026 में गांधी जयंती के दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन धमाल मचाएगा.