Govinda और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं. इन दोनों की शादी को 38 साल हो गए हैं. लेकिन सुनीता आहूजा से इस दौरान जब भी गोविंदा को लेकर लोगों ने सवाल किए तो उनका जवाब शॉकिंग रहा. हाल ही में भी ऐसा ही हुआ जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Govinda Sunita Divorce Rumors: गोविंदा और सुनीता आहूजा की 38 साल की शादी के खतरे में होने की खबरें लगातार आ रही हैं. इस मामले को लेकर दोनों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन ये बात भी सही है कि तलाक की खबरों के बीच सुनीता जितनी बार भी कैमरे में स्पॉट हुईं तो गोविंदा के सवाल को इग्नोर करती नजर आईं. हाल ही में सुनीता एक फैशन इवेंट में बेटे यशवर्धन के साथ आईं. इस दौरान पैपराजी ने जैसे ही सुनीता से गोविंदा को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस भन्ना गईं. उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
बेटे संग रैंप पर उतरीं सुनीता
सुनीता आहूजा बेट यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट में रैंप पर उतरीं. सुनीता इस दौरान लाइट कलर का टॉप और उसी कलर का पैंट पहने दिखीं. जबकि उनके बेटे नीले रंग की ओपन शर्ट करके उसके अंदर व्हाइट टी-शर्ट पहने दिखे. सुनीता जैसे ही रैंप पर बेटे के साथ आईं तो पैपराजी ने उनसे ऐसा सवाल किया कि वो सुनकर झल्ला गईं.
सुनीता का दो टूक जवाब
पैप्स ने सुनीता को देखते ही पूछा- 'सुनीता मैम गोविंदा सर कहां है?' सुनीता ने तुरंत उसकी तरफ देखा और अपने हाथ से होठों की तरफ इशारा किया.ये इशारा था कि वो कुछ भी नहीं कहना चाहती. इसके बाद सुनीता कहती हैं- 'मिल गया जवाब.' तभी पैपराजी कहते हैं- 'मैम उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं हम लोग.' जवाब में सुनीता कहती हैं- 'एड्रेस दे दूं तुम्हें.' ये कहते ही हंसने लगती हैं और रैंप से नीचे उतर जाती हैं. वहीं, सुनीता और गोविंदा का बेटा मां का जवाब सुनकर हंसने लगता है.
फैंस के रिएक्शन
सुनीता आहूजा के इस जवाब और वीडियो को लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'उसके बेटे का रिएक्शन.' दूसरे ने लिखा- 'ये दूसरी जया बच्चन बन रही है.' तीसरे ने लिखा- 'इनका अब कुछ ज्यादा ही हो रहा है. पब्लिसिटी स्टंट और ड्रामा.'