38वीं एनिवर्सरी से पहले गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों से मचा हड़कंप, परिवार ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12660377

38वीं एनिवर्सरी से पहले गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों से मचा हड़कंप, परिवार ने दिया जवाब

11 मार्च को सुनीता और गोविंदा शादी की 38वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते. लेकिन शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने से पहले ही इन दोनों की लाइफ में ऐसा तूफान आया है जिसने रिश्ते को हिलाकर रख दिया है. खबरों की मानें तो दोनों इस रिश्ते से आजाद होने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच परिवार की तरफ से तलाक की खबरों पर चौंकाने वाला बयान आया है.

 

गोविंदा और सुनीता अहूजा
गोविंदा और सुनीता अहूजा

Govinda Sunita Divoce Rumors: गोविंदा और सुनीता अहूजा की तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. 37 साल के रिश्ते के खत्म होने की बात सामने आ रही है. इन खबरों से फैंस के बीच हलचल मची है तो वहीं, किसी को ये समझ में नहीं आ रहा कि अचानक इन दोनों के तलाक की खबरों को जोर क्यों मिल रहा है. इन खबरों को लेकर सुनीता (Sunita Ahuja) और गोविंदा (Govinda) ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन, इनके मैनेजर ने अनबन की खबरों के बीच ऐसा बयान दे दिया है आपको चौंका देगा.

तलाक पर क्या बोला परिवार?
तलाक की खबरें आग की तरह जैसे ही फैली तो ईटाइम्स को परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि 'सुनीता ने गोविंदा को अलग होने का नोटिस कुछ महीने पहले भेज दिया है. लेकिन तब से इस पर अभी कुछ भी अपडेट नहीं है.'

 

 

गोविंदा का मैनेजर-कुछ इशूज जरूर हैं 

वहीं, इन खबरों को लेकर जब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा से कॉन्टेक्ट किया गया उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया.  शशि सिन्हा ने कहा- 'इन दोनों कपल के बीच कुछ इशूज जरूर हैं, लेकिन इनके पीछे की वजह परिवार के कुछ लोगों के बयान है. इसके अलावा और कुछ ऐसी ऐसा नहीं है. गोविंदा फिर से फिल्मों में काम शुरू करने पर फोकस कर रहे हैं और कई लोगों से ऑफिस में मुलाकात कर रहे हैं. हम लोग इसे रिजॉल्व करने का ट्राई कर रहे हैं.'

गोविंदा ने दिया ये जवाब
तलाक की खबरों के बीच जब गोविंदा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन इतना जरूर कहा कि 'हम लोग केवल बिजनेस को लेकर बातचीत कर रहे हैं. मैं फिल्मों में दोबारा काम शुरू करने पर फोकस कर रहा हूं.' वहीं, सुनीता अहूजा ने किसी भी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

क्या हो सकती है तलाक की वजह?
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता के बीच कई चीजों को लेकर अनबन है. दोनों का रहन-सहन का तरीका और लाइफस्टाइल में काफी डिफरेंसेज है. खबर तो ये भी है गोविंदा की 30 साल की मराठी को-एक्ट्रेस संग नजदीकियां दोनों के रिश्ते के बीच दरार डाल दी है. जिसकी वजह से बात तलाक तक जा पहुंची है. 

अलग रहती हैं सुनीता

हिंदी रश को दिए पुराने इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. सुनीता ने कहा था कि 'मैं अपने बच्चों के साथ अलग अपॉर्टमेंट में रहती हूं. गोविंदा उसी जगह पर एक बंगले में रहते हैं. इस इंटरव्यू के बाद जब सुनीता शिरडी गई थी.' जब उनके इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था- 'किसी की मजाल है जो मुझे गोविंदा से अलग करके दिखाए. आपका घर बाहर वाले सबसे पहले तोड़ना चाहते है. मैं किसी को भी अपना घर तोड़ने नहीं दूंगीं. मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं.'

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, गोविंदा के मामा और सुनीता की बहन की शादी हुई थी. लिहाजा सुनीता अपनी बहन के घर आया जाया करती थीं, तो वहीं गोविंदा मामा के साथ ही रहे थे. करीबन तीन साल तक मामा के साथ ही रहे गोविंदा. तभी गोविंदा और सुनीता की मुलाकात हुई थी. क्या 37 साल बाद खत्म होगा गोविंदा और सुनीता का रिश्ता? Grey Divorce लेगा ये कपल

ये दोनों शुरुआत में एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. दोनों का रहन-सहन काफी अलग था. गोविंदा और सुनीता में एक ही बात कॉमन थी वो था डांस. दोनों को देखते ही देखते एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को खूब लव लेटर लिखते थे जिसे पहुंचाने का काम सुनीता का भाई किया करता था. एक दिन लेटर गोविंदा की मां के हाथ लगा. इस लेटर में सुनीता ने गोविंदा से शादी करने का जिक्र किया. जिसके बाद परिवार वालों तक बाच पहुंचीं. दोनों परिवार की रजामंदी से ये शादी 11 मार्च, 1987 को हुई. इनके दो बच्चे हैं बेटी टीना और बेटा यशवर्धन.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;