Kamal Haasan: इन दिनों कमल हासल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' की प्रमोशन में लगे हैं. इसी बीच एक प्रेस इवेंट में जब उनसे उनकी दो शादियों पर सवाल पूछा गया था, जो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, उनका ये जवाब कुछ लोगों को पसंद भी नहीं आया.
Trending Photos
Kamal Haasan On Marriage Twice: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि फिल्म निर्माता, राइटक और सिंगर भी हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं की फिल्मों में काम भी किया है. उनका करियर जितना सफल रहा है, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. इन दिनों कमल हासन, तृषा कृष्णन और सिलंबरसन टीआर निर्देशक मणिरत्नम की नई फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं.
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन तीनों कलाकारों से उनकी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' के साथ-साथ शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस बातचीत के दौरान 41 साल की तृषा ने साफ कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शादी होती है तो भी ठीक और अगर नहीं होती तो भी कोई बात नहीं. तृषा का ये बयान काफी चर्चा में है. वहीं, कमल हासन ने इस मौके पर अपनी दो शादियों को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया.
भगवान राम नहीं दशरथ के रास्ते पर चलता हूं - कमल हासन
कमल हासन ने बताया कि लगभग 10 साल पहले की एक घटना उनके बहुत करीबी दोस्त और सांसद जॉन ब्रिट्टास से जुड़ी है. एक बार कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच में जॉन ब्रिट्टास ने उनसे पूछ लिया कि जब वो एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से आते हैं तो उन्होंने दो शादियां कैसे कर लीं? इस सवाल के जवाब में कमल ने हंसते हुए कहा कि वो किसी भी भगवान को नहीं मानते और ना ही राम के रास्ते पर चलते हैं. उन्होंने कहा, 'शायद मैं राम के पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूं (जिनकी तीन पत्नियां थीं)'.
कानूनी पचड़े में फंसे अनुराग कश्यप, ब्राह्मणों पर भद्दा कमेंट कर मोल ली मुसीबत, दर्ज हुई शिकायत
कमल हासन की पहली शादी और तलाक
वहीं, अगर कमल हासन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनकी पहली शादी 1978 में वाणी गणपति से हुई थी, जो एक डांसर थीं. उसी साल उन्होंने साथ में एक फिल्म ‘मेलनाट्टू मरुमगल’ में भी काम किया था. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और करीब 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद कमल हासन ने 1988 में एक्ट्रेस सारिका से शादी की, जो पहले से ही कमल की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी थीं. उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई.
कमल हासन की दूसरी शादी और तलाक
2004 में दोनों अलग हो गए और बाद में तलाक ले लिया. सारिका और कमल हासन की दो बेटियां हैं श्रुति हासन, जिनका जन्म 1986 में हुआ और अक्षरा हासन, जो 1991 में पैदा हुईं. दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया. जहां श्रुति एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. वहीं, अक्षरा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, तलाक के बाद दोनों बेटियों ने अपने पिता कमल के साथ रहना बेहतर समझा. इसके बाद कमल ने एक्ट्रेस गौतमी को डेट किया, लेकिन ये रिश्ता भी 2016 में खत्म हो गया.
कमल हासन के अफेयर
कमल हासन का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक रिश्ते को स्वीकार किया. वो रिश्ता था फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ. कमल हासन ने कभी इस रिश्ते को छुपाया नहीं और हमेशा सम्मान के साथ इस इसका जिक्र किया. उनके फिल्मी सफर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच हमेशा से चर्चा का विषय रही है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने फैसलों को खुले दिल से अपनाया है.