Priyanka Chopra at Met Gala: मेट गाला 2025 में शाहरुख खान ने धांसू डेब्यू किया. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेट्रो लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख और प्रियंका के लुक का कंपेरिजन चल रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर लोगों को किसका लुक सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है?
Trending Photos
Met Gala 2025: न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आज मेट गाला 2025 का आयोजन हुआ. इस इवेंट को लोग 'फैशन का सबसे बड़ा मेला' और 'फैशन का जलवा' नाम भी देते हैं. मेट गाला में बॉलीवुड कलाकारों का बोलवाला नजर आया. इस बार शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने शानदार डेब्यू करके दुनिया को बता दिया कि हर जगह भारत का जलवा है. इस इवेंट में एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा फैशन का जलवा बिखरेती दिखीं. शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से साफ है कि आखिर लोगों को प्रियंका और शाहरुख में से किसका लुक सबसे ज्यादा पसंद आया है?
शाहरुख खान के लुक पर मिक्स रिएक्शन
बता दें कि शाहरुख के मेट गाला लुक पर लोगों को मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज उतना खास नहीं लगा.
शाहरुख को मात देती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
बात करें शाहरुख खान की तो उन्होंने मेट गाला के लिए सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ शानदार ब्लैक आउटफिट कैरी किया. वहीं इस लुक में उनके ज्वेलरी और छड़ी ने सभी का ध्यान खींचा. दूसरी ओर प्रियंका के रेट्रो लुक पर लोग जान छिड़कते दिखें. सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका और शाहरुख खान के लुक की तुलना करते दिख रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'भाई प्रियंका के आगे तो शाहरुख खान का चार्म फीका दिखा इस बार.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'किंग खान इस बार पीसी के आगे फेल दिखे.'
Met Gala 2025: रेड कारपेट पर Priyanka Chopra ने किया निक जोनस को किस, फैंस बोले, 'वाह वाह राम जी...'
दिलजीत और कियारा ने भी जीता दिल
मेट गाला के रेड कारपेट से सामने आए बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लुक देखते ही बन रहा था. ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में कियारा ने खूबसूरती से अपने बेबी बंप को दुनिया के सामने फ्लॉन्ट किया. वहीं सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने महाराजा लुक से मेट गाला के रेड कारपेट पर धमाल मचा दिया.