Mika Singh: मीका सिंह ने बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर के साथ साल 2020 में 'डेंजरस' नाम की फिल्म में काम किया था, जिसको लेकर उन्होंने बाद में अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किया था, जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. अब एक बा फिर मीका ने बिपाशा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Mika Singh On Bipasha Basu: हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर और प्रोड्यूसर मीका सिंह ने हाल ही में अपने एक पुराने एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जो 2020 में फिल्म 'डेंजरस' की शूटिंग के दौरान का था. इस फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में थे. मीका ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. उन्होंने दावा किया कि शूटिंग के दौरान बिपाशा और करण सेट पर बहुत नखरे दिखा रहे थे.
मीका ने बताया कि एक बार सिर्फ ऑमलेट के चलते शूटिंग को 3 घंटे के लिए रोक दिया गया था. मीका सिंह ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया, 'सिर्फ एक ऑमलेट की वजह से शूट रुक गया. सुबह 11 बजे मुझे फोन आया और कहा गया कि शूटिंग नहीं हो सकती. बिपाशा ने नाश्ता नहीं किया था और सीधे सेट पर आ गई थीं. फिर उन्होंने कहा कि ये कैसी घटिया प्रोडक्शन है'. मीका ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने पर्सनल शेफ को सेट पर भेज दिया था ताकि ऐसा कोई मामला हो तो वो संभाल ले.
1 ऑमलेट की वजह से 3 घंटे रुकी शूटिंग
मीका ने बताया कि उन्होंने अपने पर्सनल शेफ को बिपाशा के लिए तुरंत ऑमलेट बनवाने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और शूट रुक चुका था. उन्होंने कहा, 'मैंने इतना पैसा खर्च किया था इस फिल्म पर और वहां लोग एक ऑमलेट पर अटके हुए थे. मुझे लगा था कि प्रोड्यूसर का बहुत रुतबा होता है, लेकिन यहां तो हाल ही में समझ आया कि असल में प्रोड्यूसर की कोई वैल्यू नहीं होती. कलाकारों के नखरे झेलने पड़ते हैं'. उन्होंने दावा किया कि बजट 4 करोड़ से 14 करोड़ पहुंच गया था'.
करण सिंह ग्रोवर ने भी दिखाए खूब नखरे
बात यहीं खत्म नहीं हुई. मीका ने बताया कि फिल्म के दौरान करण सिंह ग्रोवर को एक छोटे से स्टंट में चोट लग गई और उनका पैर टूट गया. वो इलाज के लिए भारत आ सकते थे लेकिन वो वहीं रुक गए और तीन महीने शूटिंग रुकी रही. मीका ने बताया, 'इतना छोटा स्टंट था और वो भी उसमें घायल हो गए. इससे प्रोडक्शन का बहुत नुकसान हुआ'. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें करण और बिपाशा से कोई दुश्मनी नहीं है. मीका ने कहा कि काम के दौरान कलाकारों को काम का सम्मान करना आना चाहिए.
खुद को समझते थे धर्मा प्रोडक्शन से अच्छा
उन्होंने बताया, 'आपको काम और सफलता की इज्जत करनी चाहिए. अगर आप सोचते हैं कि प्रोड्यूसर सिर्फ आपका नौकर है, तो ये बहुत गलत सोच है. प्रोड्यूसर को भगवान मानिए, क्योंकि वही आपकी मेहनत को दुनिया के सामने लाता है और क्या पता कल आपके पास कोई काम ना हो'. बात करते हुए मीका ने ये भी बताया कि अब उन्हें समझ आया है कि बॉलीवुड में प्रोड्यूसर का असली काम क्या होता है. वो बोले, 'मैं खुद को धर्मा प्रोडक्शन के बाद सबसे अच्छा प्रोड्यूसर मानता हूं. लेकिन अब समझ आ गया है कि असली काम क्या होता है'.