47 साल के टॉप सिंगर, कभी आवाज के लिए होते थे ट्रोल, आज 1 गाने के लेते हैं 10-18 लाख, स्टेज शो के चार्ज करते हैं 50 लाख
Advertisement
trendingNow12791696

47 साल के टॉप सिंगर, कभी आवाज के लिए होते थे ट्रोल, आज 1 गाने के लेते हैं 10-18 लाख, स्टेज शो के चार्ज करते हैं 50 लाख

Bollywood Top Singer: ऐसे कई सिंगर्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. आज हम आपको ऐसे ही टॉप सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज और गानों से करोड़ों लोगों का दिल जीता. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब उनको इसी आवाज के लिए ट्रोल किया जाता था, जिसके आज लोग दीवाने हैं. 

47 साल के टॉप सिंगर, कभी आवाज के लिए होते थे ट्रोल
47 साल के टॉप सिंगर, कभी आवाज के लिए होते थे ट्रोल

Bollywood Top Singer Mika Singh: बहुत से सिंगर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. आज हम एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी गायकी से करोड़ों दिलों को छू चुके हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी आवाज का मजाक उड़ाते थे. जिसे आज लोग पसंद करते हैं, उसी आवाज के लिए कभी उन्हें ट्रोल किया जाता था. मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज उनकी गिनती टॉप सिंगर्स में होती है. 

हम यहां पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की बात कर रहे हैं, जो 10 जून को अपना 48वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. मीका आज इंडस्ट्री की जाने-माने सिंगर्स में से एक हैं. उनके गाने शादी-पार्टियों की शान होते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मीका केवल कीर्तन, जागरण और कव्वाली गाया करते थे. वो मशहूर सिंगर दलैर मेहंदी के छोटे भाई हैं और उन्हीं की मदद से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था. मीका की मेहनत और संघर्ष ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है. 

ऐसे मिली थी मीका सिंह को पहचान

साल 1998 में मीका का पहला हिट गाना 'सावन में लग गई आग' आया, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मगर शुरुआती दिनों में उनकी आवाज को लेकर उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था. लोग उनके गाने और अंदाज का मजाक उड़ाया करते थे. मीका खुद बताते हैं कि ट्रोलिंग से वो इतना टूट चुके थे कि एक बार प्रियंका चोपड़ा के सामने भी रो पड़े थे. उन्होंने कहा कि जब वो खुद के गाने सुनते हैं, तो उन्हें पुराने दिन याद आ जाते हैं.

30 साल से दुश्मनी निभा रहे आमिर खान-राम गोपाल वर्मा! 1 सुपरहिट देने के बाद कभी नहीं किया साथ काम, ये थी वजह

आज इतनी फीस लेते हैं मीका सिंह

मीका ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो एक शो में 'बड़े अच्छे लगते हैं' गा रहे थे. उनके बगल में प्रियंका चोपड़ा बैठी थीं और उन्हें गाते वक्त अपने वही पुराने दिन याद आ गए. मीका ने कहा, 'मैं अपने ही गाने सुनकर इमोशनल हो गया और रोने लगा. लोग तब कहा करते थे कि तू गा नहीं सकता, तानसेन की औलाद बनता है?'. इस तरह की बातें उन्हें बहुत चुभती थीं. लेकिन वो आगे बढ़ते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज मीका एक गाने के लिए 10 से 18 लाख फीस लेते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swami Ji (@swamijionline)

मीका सिंह गा चुके हैं कई हिट गाने 

वहीं, अगर बात स्टेज परफॉर्मेंस या इवेंट्स की हो तो वह 30 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी हर महीने की आमदनी करीब 32 लाख रुपये है और सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ रुपये पहुंचती है. इतने सालों में उन्होंने खुद को न सिर्फ साबित किया, बल्कि एक अलग पहचान भी बनाई. मीका ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. ‘जब वी मेट’ का ‘मौजा ही मौजा’, ‘रेडी’ का ‘ढिंका चिका’, ‘सिंबा’ का ‘आंख मारे’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का ‘आज की पार्टी’ जैसे गाने हर किसी की जुबां पर रहते हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;