मनोज कुमार के घर आंखों में नमी समेटे पहुंचीं रवीना टंडन, लेकर आई ‘तीन पसंदीदा चीजें’, बोलीं- 'मेरे पापा को उन्होंने...'
Advertisement
trendingNow12705720

मनोज कुमार के घर आंखों में नमी समेटे पहुंचीं रवीना टंडन, लेकर आई ‘तीन पसंदीदा चीजें’, बोलीं- 'मेरे पापा को उन्होंने...'

Raveena Tandon Reached Manoj Kumar House: दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस रवीना टंडन भी पहुंची और उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए उनकी तीन पसंदीदा चीजें लेकर आई हूं. 

 

मनोज कुमार के घर पहुंचीं रवीना टंडन
मनोज कुमार के घर पहुंचीं रवीना टंडन

Raveena Tandon Reached Manoj Kumar House: दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार के निधन के बाद उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उनके घर पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक रिश्ते और साथ लाई उनकी तीन पसंदीदा चीजों के बारे में भी बताया.

'उन्होंने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया'
एक्ट्रेस रवीना ने बताया कि मैं मनोज अंकल को कई साल से जानती हूं. उन्होंने मेरे पापा को भी फिल्मों में ब्रेक दिया था. वह हम सभी के लिए पिता के समान थे और आज मैं उनके लिए उनकी तीन पसंदीदा चीजें लेकर आई हूं. इसमें साई बाबा की विभूति, महाकाल का रुद्राक्ष और भारतीय तिरंगा शामिल हैं. मैंने यह चीजें उन पर चढ़ाई क्योंकि वह मेरे लिए भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे'
रवीना टंडन ने आगे कहा कि ऐसी प्रेरणादायक और देशभक्ति की फिल्मों को आज तक किसी ने नहीं बनाया और बनाएगा भी नहीं. उनके गानों में से मेरा सबसे खास ‘जब जीरो दिया भारत ने...’ है. मुझे मनोज जी का हर गाना याद है और मेरा सबसे पसंदीदा गाना 'जब जीरो दिया भारत' है. वे हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने व्यक्त किया शोक
बता दें कि रवीना टंडन के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया. मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त कर इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा कि मनोज कुमार एक दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था. वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोकमय है और हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. 

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने जताया शोक
फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज जी एक ऐसे कलाकार थे, जिनके योगदान को भूला नहीं जा सकता. हिंदुस्तान ने एक ऐसे दौर को जिया है, जिसे मनोज कुमार ने दिया था. भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे. उनकी फिल्म 'क्रांति' हो या 'पूरब और पश्चिम', इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;