Harshvardhan Rane New Movie: 'सनम तेरी कसम' की सक्सेस के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे को एक और धमाकेदार लव स्टोरी मिल गई है. एक्टर जल्द ही फिल्म 'दीवानियत' में नजर आने वाले हैं. धमाकेदार लव स्टोरी में एक्टर के साथ पंजाब की खूबसूरत हसीना नजर आएंगी.
Trending Photos
Harshvardhan Rane New Movie: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों लगातार फिल्में साइन कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नई फिल्म की घोषणा की. उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम 'दीवानियत' है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सोनम बाजवा के साथ 'सनम तेरी कसम' के एक्टर हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है. इस पोस्टर से जाहिर हो रहा है कि ये प्यार में पड़े दो लोगों की कहानी होने वाली है. पूरी तरह से ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होने वाली है.
मिलाप जावेरी ने किया फिल्म का निर्देशन
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. मिलाप जावेरी 'मरजावां', 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म का निर्माण अमूल मोहन और विकिर मोशन पिक्चर्स कर रहे हैं. 'दीवानियत' फिल्म की कहानी को मुश्ताक शेख और मिलाप ने लिखा है.
कई फिल्मों में नजर आएंगी सोनम बाजवा
जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस 'सोनम बाजवा' इस साल अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वहीं, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 4' भी साइन की हुई है. ये फिल्में इसी साल थिएटर में दस्तक देने वाली वाली हैं. सोनम की 'दीवानियत' फिल्म तीसरी फिल्म होगी.
रोमांटिक-ड्रामा फिल्म से हर्षवर्धन को मिली पहचान
अगर बात हर्षवर्धन राणे की करें तो उन्होंने एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2016 में आई थी और इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन लीड रोल में थीं. एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म का जादू री-रिलीज होने पर साल 2025 में चला. फिर से रिलीज होने पर फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.