Rihanna Father Passes Away: सिंगर रिहाना के परिवार से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि सिंगर के पिता फेंटी का निधन हो गया है. वह 70 साल के थे.
Trending Photos
Rihanna Father Passes Away: मशहूर सिंगर रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी का निधन हो गया है. वह 70 साल के थे. बताया जा रहा है कि फेंटी पिछले कुछ वक्त से काफी बीमार चल रहे थे, लेकिन उन्हें क्या बीमारी थी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सिंगर के पिता का निधन लॉस एंजिल्स में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता फेंटी के साथ रिहाना का रिश्ता कुछ खास नहीं था, बल्कि, कहा जाता है कि उन दोनों का रिश्ता बहुत तनावपूर्ण रहता था.
पिता के साथ रिश्ते नहीं रहे अच्छे
रिहाना जब छोटी थीं तब ही उनकी मां मोनिका ब्रेथवेट और पिता फेंटी दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2002 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर भी तलाक ले ले लिया. उस समय रिहाना सिर्फ 14 साल की थीं. ऐसे में पेरेंट्स के अलग होने की इस घटना ने उन्हें भी कहीं से कहीं काफी प्रभावित किया. हालांकि, पिता के साथ उनके रिश्ते वक्त के साथ और तनावपूर्ण ही होते गए.
रिहाना को पिता की हरकत लगी अजीब
साल 2009 की बात है जब रिहाना पर उनके तत्कालीन बॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन ने हमला कर दिया था. इसके बाद रिहाना के पिता फेंटी ने बिना अपनी बेटी की सहमति के इस घटना पर कई इंटरव्यूज दे दिए. वहीं, सालों बाद रिहाना ने वोग से बात करते हुए अपने पिता की इस हरकत को अजीब बताया था. रिहाना ने कहा था 'आप अपने पिता के साथ बड़े होते हैं, आप उन्हें जानते हैं, आप उनका एक हिस्सा होते हैं. फिर वह कुछ ऐसा अलग काम करते हैं कि आप उस पर यकीन ही नहीं कर पाते.'
2019 में दायर किया था केस
गौरतलब है कि 2019 में रिहाना ने पिता पर मामला दर्ज कराया था. रिहाना ने फेंटी पर आरोल लगाते हुए कहा था कि उनके पिता ने 'फेंटी एंटरटेनमेंट' नाम की एक कंपनी बनाई है और खुद को उनके प्रबंधक के रूप में प्रस्तुत करते हुए उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया. हालांकि, 2021 तक यह केस खत्म कर हो गया.