सुनील शेट्टी का नाम कैसे पड़ गया 'अन्ना'? अमिताभ बच्चन और संजय दत्त हैं वजह
Advertisement
trendingNow12179786

सुनील शेट्टी का नाम कैसे पड़ गया 'अन्ना'? अमिताभ बच्चन और संजय दत्त हैं वजह

Bollywood Retro: सुनील शेट्टी ने एक बार शहनाज गिल के शो में खुलासा किया था कि कैसे अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की वजह से उन्हें 'अन्ना' कहने का ट्रेंड शुरू हो गया था. हालांकि, सुनील शेट्टी ने यह भी स्वीकार किया कि जब भी कोई उन्हें 'अन्ना' कहता है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की वजह से शुरू हुआ 'अन्ना' कहने का ट्रेंड
अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की वजह से शुरू हुआ 'अन्ना' कहने का ट्रेंड

Bollywood Retro: बॉलीवुड में एक्टर्स अपने क्लोज सर्किल में अक्सर एक-दूसरे को निकनेम से बुलाते हैं. करिश्मा कपूर को लोलो, करीना कपूर को बेबो, ऋतिक रोशन को डुग्गू, अक्षय कुमार को अक्की और ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री के क्लोज फ्रेंड्स निकनेम से ही बुलाते हैं. ऐसे ही सुनील शेट्टी को भी बॉलीवुड में 'अन्ना' कहकर बुलाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की वजह से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का नाम 'अन्ना' फेमस हो गया था. सुनील शेट्टी ने खुद इसका खुलासा किया था.

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के शो 'देसी वाइब्स' में इसका खुलासा किया था. सुनील शेट्टी ने शो के दौरान कहा था, ''जब भी कोई मुझे सुनील की जगह 'अन्ना' (Anna) कहता है तो मुझे अच्छा लगता है. इसका मतलब बड़ा भाई होता है और इसे सम्मान के तौर पर कहा जाता है. ये दिखाता है कि लोग आपसे कितना प्यार करते हैं.' बता दें कि फिल्म फाइट क्लब में सुनील शेट्टी के किरदार का नाम भी 'अन्ना' ही था. 

एक ना और सनी देओल के हाथ से निकली हिट फिल्म, 'फ्लॉप स्टार' के टैग से अक्षय कुमार को मिला छुटकारा!

पहले संजय दत्त और फिर अमिताभ बच्चन ने कहना शुरू किया 'अन्ना'
सुनील शेट्टी ने शो के दौरान खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने उन्हें अन्ना कहने का ट्रेंड शुरू किया था. सुनील शेट्टी, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म 'कांटे' की शूटिंग लॉस एंजेल्स में कर रहे थे. तब उनके स्टाफ के लोग सुनील शेट्टी को 'अन्ना' कहा करते थे. यह संजय दत्त ने सुन लिया था. सुनील शेट्टी ने कहा, ''अगर संजय दत्त के हाथ में कुछ आ जाता है ना, तो वह चिपक जाते हैं.'' इसके बाद संजय दत्त ने उन्हें 'अन्ना' कहना शुरू किया और फिर अमिताभ बच्चन भी यही कहने लगे. इस तरह सुनील शेट्टी को 'अन्ना' बुलाने का ट्रेंड शुरू हो गया. 

परिणीति चोपड़ा को देना पड़ा एआर रहमान को ऑडिशन, बोलीं- 'मुझे लगा पिक्चर गई हाथ से'

31 साल की उम्र में सुनील शेट्टी ने किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि एक्शन हीरो के रूप में मशहूर सुनील शेट्टी वास्तव में किकबॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हैं. सुनील शेट्टी ने 31 साल की उम्र में 1992 में फिल्म 'बलवान' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सुनील के साथ उस वक्त कोई भी एक्ट्रेस काम करने को तैयार नहीं थी. बाद में दिव्या भारती ने इस फिल्म में सुनील के साथ काम किया और यह सुपरहिट साबित हुई. लगभग 30 साल के करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;