ब्रेकअप के बाद कैसी रही तमन्ना-विजय की होली? एक-दूसरे को इग्नोर करते दिखे दोनों, Photo-Video हो रहीं वायरल
Advertisement
trendingNow12681039

ब्रेकअप के बाद कैसी रही तमन्ना-विजय की होली? एक-दूसरे को इग्नोर करते दिखे दोनों, Photo-Video हो रहीं वायरल

Tamannaah-Vijay Holi: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी समय से अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच बॉलीवुड वालों ने होली के फेस्टिवल काफी धूमधाम के साथ मनाया, लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिरी ब्रेकअप के बाद तमन्ना और विजय का होली सेलिब्रेशन कैसा रहा? 

Tamannaah Bhatia Vijay Varma Holi After Breakup
Tamannaah Bhatia Vijay Varma Holi After Breakup

Tamannaah Bhatia Vijay Varma Holi After Breakup: कई दिनों से बी-टाउन के फेमस कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच बॉलीवुड वालों ने होली का जश्न काफी धूमधाम के साथ मनाया. लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट तमन्ना-विजय की एक साथ हुई पब्लिक अपीयरेंस ने खींचा. जी हां, दोनों 14 मार्च को 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की होली पार्टी में शामिल हुए. हालांकि, दोनों ने अलग-अलग एंट्री ली. 

दोनों पैप्स को भी पोज दिए, लेकिन एक साथ नहीं अलग-अलग. दोनों पहले कई बार एक-दूसरे के साथ देखे गए थे, लेकिन इस बार उनका अलग नजर आना फैंस के लिए भी एक बड़ी चौंकाने वाली बात रही. साथ ही दोनों के होली सेलिब्रेशन की कई सारी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान दोनों एक दूसरे को जमकर इग्नोर भी किया. एक वीडियो में तमन्ना पार्टी में एंट्री करती नजर आईं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

एक ही पार्टी में अलग-अलग नजर आए दोनों

उन्होंने पैपराजी को देखकर हाथ हिलाया, होली की शुभकामनाएं दीं और रवीना टंडन के घर के बाहर मौजूद डॉगीज को भ दुलारा. वहीं, विजय वर्मा का अंदाज भी खुशनुमा नजर आया. उन्होंने पैप्स को गर्मजोशी से ग्रीट किया, फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और मस्ती में फोटोग्राफर्स के चेहरे पर गुलाल भी लगाया. उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. हालांकि, दोनों एक ही पार्टी में थे, लेकिन तमन्ना ने वहां रशा ठडानी और प्रज्ञा कपूर के साथ होली खेली. 

तीसरी शादी करना चाहते हैं आमिर खान? 20 साल छोटी गौरी संग डेटिंग की खबरों के बीच बताया क्या है प्लान

अलग-अलग सेलिब्रेट की होली 

एक वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रज्ञा ने तमन्ना के चेहरे पर रंग लगाया, जबकि रशा ने खुशी से चीयर किया. इसके बाद तीनों ने गले लगकर एक प्यारा सा मोमेंट शेयर किया. इस वीडियो को देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि तमन्ना और विजय अब साथ नहीं हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए दिखे. पार्टी के दौरान तमन्ना का लुक काफी स्टाइलिश था. उन्होंने सफेद ट्यूब टॉप के ऊपर ओवरसाइज शर्ट पहनी थी और उसे ऑलिव कार्गो पैंट के साथ पेयर किया था. 

कई सेलेब्स भी आए नजर 

वहीं, विजय ने कूल और कैजुअल लुक अपनाया. उन्होंने लैवेंडर कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी. दोनों के लुक को सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब पसंद किया, लेकिन उनकी दूरी ने अलग ही कहानी बयां की. रवीना टंडन की होली पार्टी में कई जाने-माने सितारे शामिल हुए थे. इनमें डायरेक्टर अभिषेक कपूर, उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर और मशहूर कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी भी मौजूद थे. प्रज्ञा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं. 

टूटा 3 साल का रिशता

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'होली है!!!!! सबसे अच्छे लोगों के साथ बेहतरीन समय'. इस पोस्ट के बाद फैंस ने तमन्ना और विजय को लेकर कई सवाल किए. बता दें, तमन्ना और विजय की लव स्टोरी 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर शुरू हुई थी. पहली बार ये दोनों साथ नजर आए थे. हालांकि, 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस महीने की शुरुआत में पिंकविला ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. अब तक दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;