Urfi Javed Emotional Post: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि वह कान्स में जाने वाली थीं, लेकिन एक वजह से उनका सपना टूट गया.
Trending Photos
Urfi Javed Cannes 2025: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने लुक और यूनिक ड्रेस के वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि थोड़े वक्त से उर्फी सोशल मीडिया से गायब हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि वो इस साल कान्स 2025 में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और कान्स जाने का सपना टूट गया. उर्फी ने पोस्ट में कान्स नहीं जा पाने की वजह भी बताई.
नहीं चल रहा था मेरा बिजनेस
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो इतने लंबे समय से सोशल मीडिया से क्यों दूर थी. उर्फी ने लिखा कि 'मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थी और कुछ अपलोड नहीं कर रही थी. इसी के साथ कहीं भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी.' उर्फी ने आगे लिखा कि मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था, मैंने काफी अलग-अलग कोशिशें भी कीं, लेकिन हर बार मुझे केवल रिजेक्शन ही मिला.
टूट गया कान्स जाने का सपना
वहीं उर्फी ने आगे पोस्ट में लिखा कि मुझे इंडी वाइल्ड की तरफ से कान्स में जाने का मौका भी मिला था, लेकिन मेरी खराब किस्मत के कारण मेरा वीजा ही कैंसिल हो गया और इसके वजह से मेरी टीम भी काफी निराश हो गई. कान्स में जाने के लिए पिछले कुछ समय से कुछ क्रेजी आउटफिट पर काम कर रही थी. लेकिन मेरा कान्स में जाने का सपना ही टूट गया.
'मैं रुकने वाली नहीं हूं'
उर्फी ने आगे लिखा कि हालांकि मुझे यकीन है कि आप मैं से भी कई लोग खुद रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा. ऐसी स्थिति में आइए एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और मोटिवेट करते हैं. रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है. ऐसे समय में आपको कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए. खैर, रिजेक्शन के बाद निराश महसूस करना और फिर रोना आम बात है. रिजेक्शन के बाद मैं भी रोती हूं लेकिन उसके बाद क्या होता है? यदि आप ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन के बाद एक मौका मिलता है. जिंदगी में बहुत सारे रिजेक्शन आते हैं, लेकिन मैं रुकने वाली नहीं हूं और इसलिए आपको भी रुकना नहीं चाहिए.