गोविंदा की मन्नत से पैदा हुए कृष्णा अभिषेक! कंधे पर बैठाकर दर्शन कराने ले गए थे वैष्णो देवी
Advertisement
trendingNow12386014

गोविंदा की मन्नत से पैदा हुए कृष्णा अभिषेक! कंधे पर बैठाकर दर्शन कराने ले गए थे वैष्णो देवी

Govinda और उनके भांजे कृष्णा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा और कृष्णा मस्ती में डांस करते दिखे और एक दूसरे से खिलखिलाकर बात करते नजर आए.

गोविंदा और कृ्ष्णा अभिषेक
गोविंदा और कृ्ष्णा अभिषेक

Krushna Abhishek Govinda: आरती की शादी के बाद गोंविदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच जो भी गिले शिकवे थे वो दूर हो गए. इसके बाद अब कृष्णा ने मामा गोंविदा के साथ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गोविंदा और कृष्णा एक साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं कृष्णा ने ये भी बताया कि गोविंदा की मन्नत की वजह से ही वो हुए. 

उनकी मन्नत से पैदा हुआ
कृष्णा अभिषेक ने जो वीडियो शेयर किया है वो सुदेश बेरी के 'जीना इसी का नाम है' शो का है. इस शो में गोविंदा, उनकी वाइफ सुनीता और भांजे कृष्णा अभिषेक हैं.वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा- 'मेरा टीवी पर पहला अपीरियंस. ये शो था जीना इसी का नाम है. मामा के साथ. इस शो में मेरी सरप्राइज एंट्री हुई थी.'

 

 

पहले छिपाया अब दिखाया बेबी बंप, मां बनने वाली हैं आपकी गोपी बहू, 20 महीने पहले की थी मुस्लिम से शादी

कंधे पर बैठाकर ले गए थे वैष्णो देवी
कृष्णा ने आगे लिखा- 'मैं उनकी मन्नत से पैदा हुआ. उन्होंने मेरी मां और अपनी बहन के लिए मन्नन मांगी थी. कि अगर मन्नत पूरी हुई तो वो मुझे कंधे पर बैठाकर वैष्णो देवी लेकर आऊंगे. इस मन्नत के बाद मां ने कंसीव किया. लव यू मामा.'

 

 

कैसे पूरी की गोविंदा ने मन्नत?
वीडियो में गोविंदा ने बताया कि 'मां ने मन्नत तो पूरी कर दी थी. लेकिन जब ये हुए तो हर तरफ खुशी का मौहाल था. उस वक्त करीबन 2-3 साल तक मैं काम में काफी ज्यादा बिजी रहा. इसके बाद मैंने कीर्ति से कहा कि मन्नत तो पूरी हो गई और बच्चा भी हो गया. नहीं गया तो पाप लगेगा. तब तक ये 3-4 साल के हो गए थे और काफी हेल्दी थे. जब मैंने वैष्णो देवी पर इन्हें कंधे पर चढ़ाया और सामने चढ़ाई देखी तो मैं बस देखता ही रह गया. इतने में 20 भक्त आए और उन्होंने एक तरह से मुझे लिफ्ट करा दी.'

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;