टीवी के मच-अवेटेड शो नागिन 7 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी अपडेट है. खुद एकता कपूर ने इस शो से जुड़ा एक बड़ा हिंट दे डाला है.
Trending Photos
Ekta Kapoor On Naagin 7: एकता कपूर के नागिन 7 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इस अपकमिंग सुपरनैचुरल ड्रामा के नए सीजन को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आती ही रही है. फरवरी में ही एकता कपूर ने नागिन के नए सीजन की अनाउंसमेंट की थी. तभी से इस शो के साथ टीवी की कई एक्ट्रेसेस के नाम जुड़े. अब एकता ने नागिन 7 को लेकर एक मेजर अपडेट दिया है. प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस को ये आश्वासन दे रही हैं कि नया शो बन रहा है और जल्द ही रिलीज भी होगा.
नागिन 7 पर एकता कपूर ने दिया अपडेट
ईद के मौके पर एकता कपूर ने नागिन 7 का अपडेट देकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे डाला है. दरअसल बीते कुछ समय से लोग सोशल मीडिया पर मायूस भी दिखे थे कि आखिर ये शो बनेगा भी या नहीं. ऐसे में एकता कपूर के नए वीडियो को देखकर लोगों ने चैन की सांस भी ली है. सामने आए वीडियो में एकता कपूर कह रही हैं, 'आज ईद है...हैप्पी ईद...ईद मुबारक हो. मुझे सभी लोगों को ईदी देनी है.' इसके बाद अपनी टीम से बात करते हुए एकता कह रही हैं, 'ये लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर नागिन 7 कहां है?' इस पर एकता की टीम की एक मेंबर कह रही है, 'ईट्स कमिंग...नागिन 7 बस आ ही रहा है.' इसके तुरंत बाद एकता कपूर कह रही हैं, 'कमिंग सून...वेरी सून.' एकता का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
ब्रेकअप होते ही प्रियंका चाहर चौधरी ने शेयर की हद बोल्ड तस्वीरें, यूजर्स ने दे डाली ये सलाह
नागिन 7 पर क्या बोलीं ईशा मालवीय?
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को लेकर काफी बज क्रिएट हो चुका है. एक्ट्रेस का नाम लंबे समय से नागिन 7 से जुड़ रहा है. हाल ही में एक इवेंट में पहुंची ईशा मालवीय ने नागिन 7 में उनकी कास्टिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने गोलमोल जवाब देते हुए सिर्फ इतना ही कहा है, आप लोग मुझे नागिन 7 में देखना चाहते हैं? आगे देखिए क्या होता है? अगर आप सच में मुझे उस शो में देखना चाहते हैं तो एकता मैम को मैसेज करिए.'