‘वो जो चाहें कह सकती हैं...’, एकता कपूर संग मनमुटाव पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बीवी के वायरल पोस्ट पर भी दी सफाई
Advertisement
trendingNow12808419

‘वो जो चाहें कह सकती हैं...’, एकता कपूर संग मनमुटाव पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बीवी के वायरल पोस्ट पर भी दी सफाई

Ram Kapoor: टीवी एक्टर राम कपूर और एकता कपूर के बीच मतभेद तब बढ़े जब राम ने एक इंटरव्यू में शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के इंटिमेट सीन पर बात की. एकता ने इसे अनप्रोफेशनल बताया. दोनों ने कई टीवी शोज में साथ काम किया है. साथ ही उन्होंने अपनी बीवी के वायरल पोस्ट को लेकर भी सफाई दी. 

एकता कपूर संग मनमुटाव पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी
एकता कपूर संग मनमुटाव पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी

Ram Kapoor Ekta Kapoor Fallout: टीवी के मशहूर अभिनेता राम कपूर और प्रोड्यूसर एकता कपूर के बीच हाल ही में मनमुटाव की खबरें आई थीं. दोनों ने साथ में फेमस टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम से' जैसे सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है, लेकिन अब उनके रिश्तों में खटास आ चुकी है. बात तब बिगड़ी जब राम कपूर ने एक इंटरव्यू में शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के कुछ रोमांटिक सीन पर कमेट्स किए. 

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सीन खुद एकता कपूर ने लिखे थे. इस पर एकता ने बिना नाम लिए करारा जवाब भी दिया था. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर बिना राम का नाम लिए उन्हें 'अनप्रोफेशनल' तक बताया और कहा झूठी कहानियां और गलत बातें तब तक चलती हैं जब तक वो खुद चुप हैं. वहीं, राम की पत्नी गौतमी कपूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसे लोगों ने एकता पर तंज के तौर पर देखा. इस पूरे मामले ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया. 

fallback

एकता के साथ विवाद पर क्या बोले राम कपूर

कुछ एकता को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ राम कपूर का सपोर्ट कर रहे हैं. इस विवाद के बीच अब खुद राम कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की. राम कपूर ने साफ शब्दों में कहा, 'वो जो चाहें कह सकती हैं, मैं कुछ नहीं बोलूंगा. क्योंकि आखिरकार, उन्होंने मुझे वो दिया जो कोई नहीं दे पाया'. राम ने एकता के लिए आभार जताते हुए कहा कि जब किसी ने उन पर भरोसा नहीं किया, तब एकता ने किया और इसके लिए वो हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे'.

5 मिनट 41 सेकंड का वो सुपरहिट गाना, जिसकी धुन पर आज भी नाच उठता है जमाना, 27 साल बाद भी खत्म नहीं हुआ इसका क्रेज

पत्नी गौतमी के पोस्ट पर दी सफाई 

राम ने ये भी कहा कि एकता को जिंदगीभर उन पर कुछ भी कहने का हक है. गौतमी कपूर की पोस्ट पर राम ने बात करते हुए कहा कि वो सिर्फ मजाक में की गई थी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जानती हैं कि वो कहां खड़े हैं और इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. राम ने हंसते हुए बताया, 'वो बस एक मजाक था'. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जिसने आपके लिए कुछ किया हो, उसे आप कभी नहीं भूल सकते. राम की ये बात उनके रिश्ते में सम्मान को दिखाती हैं. 

fallback

शो में इंटिमेट सीन पर कही थी ये बात 

इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब राम कपूर ने एक इंटरव्यू में इनडायरेक्टली ये बताया कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' के कुछ इंटिमेट सीन के बाद एकता को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इस पर एकता भड़क गईं और सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए साफ लिखा, 'मेरे शोज के बारे में इंटरव्यू देने वाले गैर-पेशेवर एक्टर्स को चुप रहना चाहिए. झूठी बातें ज्यादा दिन नहीं टिकतीं'. इतना ही नहीं, एकता कपूर ने राम के शरीर में आए बदलाव पर भी तंज कसा था.

एकता ने राम पर कसा था तंज

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वजन घटाने और बॉडी इमेज पर मजाक किया गया. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हम बड़े ही अच्छे लगते हैं'. फैंस ने इसे राम कपूर पर तंज के तौर पर देखा था. फिलहाला दोनों तरफ से मामला ठंडा होता नजर आ रहा हैं, लेकिन दोनों के फैंस को उम्मीद है कि सारे विवाद खत्म होनों के साथ दोनों एक बार फिर साथ टीवी पर काम कर सकते हैं. टीवी शोज के अलावा राम कपूर कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;