जल्द शुरू होने वाला है 'सुपर डांसर सीजन 5', शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर संग ये सितारा बनेगा जज
Advertisement
trendingNow12771877

जल्द शुरू होने वाला है 'सुपर डांसर सीजन 5', शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर संग ये सितारा बनेगा जज

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' अपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है. इस शो की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी होंगे.

सुपर डांसर सीजन 5
सुपर डांसर सीजन 5

Super Dancer Season 5: डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' अपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है. इस शो में बच्चों को डांस का हुनर दिखाने का मौका दिया जाता है. इस शो के सीजन 5 की तैयारी शुरू हो गई है. नए सीजन में 12 बच्चे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. इस शो की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी होंगे.

ये तीन होंगे जज

शिल्पा और गीता पहले भी शो की जज रह चुकी हैं. वहीं, मर्जी इस शो में पहले कई बार गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुके हैं,लेकिन इस बार वह शो के नए जज बनकर आएंगे. शो को होस्ट परितोष त्रिपाठी करेंगें.

जो दिल को टच करे

शो के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा,'एक मां का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसका बच्चा दुनिया में नाम कमाए. मैं खुद एक मां हूं, इसलिए जानती हूं कि मां का अपने बच्चे के लिए कितना प्यार और सपोर्ट होता है. जज के तौर पर मैं ऐसे परफॉर्मेंस देखना पसंद करती हूं जो सीधा दिल को छू जाए.'

नया आइडिया लेकर आएंगे

जज गीता कपूर ने कहा, 'इस नए सीजन की खास बात ये है कि मां और बच्चे के रिश्ते को बहुत खूबसूरती से दिखाया जाएगा. हर कंटेस्टेंट अपने डांस में नए-नए आइडियाज लेकर आएंगे.वह बिना डर के एक्सपेरिमेंट करेंगे और पूरी मेहनत से बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे. मैं इन सभी कंटेस्टेंट्स को पहले से ही दिल से शुभकामनाएं देती हूं.'

हंसी के ठहाके लगवाने वापस आ रहा The Great Indian Kapil Show सीजन 3, पर है ये बिगेस्ट ट्विस्ट

 

मर्सी पहली बार बनेंगे इस शो के जज

कोरियोग्राफर मर्जी ने कहा,'मैं पहले भी 'सुपर डांसर'शो में गेस्ट बनकर आया हूं. जब भी मैं यहां आया हूं,हर बार बच्चों की काबिलियत,एनर्जी और जोश देखकर हैरान रह जाता हूं.कंटेस्टेंट्स के डांस देखकर मुझे वाकई बेहद खुशी होती है. पहली बार जज बनकर इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास और भावुक करने वाला अनुभव है.'

'सुपर डांसर-सीजन 5'जल्दी ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर शुरू होने वाला है. लेकिन अभी तक शो की ऑनएयर डेट सामने नहीं आई है.

 

इनपुट- एजेंसी
 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;