'सोसाइटी का बहुत ज्यादा प्रेशर है...'जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, शादी को हो चुके हैं 15 साल
Advertisement
trendingNow12825714

'सोसाइटी का बहुत ज्यादा प्रेशर है...'जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, शादी को हो चुके हैं 15 साल

Mahhi Vij ने जय और अपने तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इन खबरों के पीछे का सच बताया.साथ ही ये भी बताया कि जब वो बच्चे का प्लान कर रही थी तो वो और जय सेम पेज पर नहीं थे.

माही विज और जय भानुशाली
माही विज और जय भानुशाली

Mahhi Vij Jay Bhanushali Divorce Rumours: टीवी के पॉवरफुल कपल जय भानुशाली और माही विज (Mahhi Vij) के तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं. कई खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन दोनों का रिश्ता मुश्किल वक्त से गुजर रहा है और जल्द ही सेपरेट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.अब इन खबरों को लेकर माही विज ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी और इन खबरों का मुहंतोड़ जवाब दिया.

तलाक पर माही ने तोड़ी चुप्पी

Hauterrfly से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर ऐसा भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या तुम मेरे अंकल हो? क्या तुम मेरे वकील की फीस भर दोगे? आप लोग ऐसी खबरें क्यों उड़ाते है किसी के तलाक या फिर सेपरेशन की. मैंने कमेंट सेक्शन देखा है. कई लोगों ने लिखा- माही तो डीसेंट है जय ऐसा है. किसी और ने लिखा कि जय अच्छा है माही ही ऐसी है.उन्हें बस किसी ना किसी को ब्लेम करना होता है. क्या आप लोगों को सच पता है. आप लोग क्या जानते हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

एक दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं...

माही विज ने आगे कहा कि 'लोग सिंगल मदर्स और तलाक को काफी अलग तरह से देखते हैं. लोगों को लगता है कि अब बड़ा ड्रामा होने वाला है और बड़ा इशू होगा. लोग एक दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं. मुझे लगता कि लोगों के ऊपर सोसाइटी का बहुत ज्यादा प्रेशर है. आप लोग जियो और जीने दो.' 

 

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने चुपके से की रोहन ठक्कर संग सगाई, फ्लॉन्ट की हीरे की अंगूठी, किया KISS

 

15 साल पहले की थी शादी

माही विज और जय भानुशाली ने साल 2010 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हैं तारा, खुशी और राजवीर. हाल ही में जय भानुशाली ने बताया कि जब वो बच्चे के बारे में सोच रहे थे तो जय और वो सेम पेज पर नहीं थे. शादी के बाद ही माही ने आईवीएफ के लिए ट्राई करना शुरू कर दिया था, लेकिन जय उस वक्त टाइम चाहते थे.

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;