कोविड-19 के मामले और फ्लू का मौसम पास आया, लेकिन दोनों के लक्षणों में फर्क कैसे करें?
Advertisement
trendingNow12781814

कोविड-19 के मामले और फ्लू का मौसम पास आया, लेकिन दोनों के लक्षणों में फर्क कैसे करें?

आने वाले दिनों में फ्लू का खतरा भी बढ़ रहा है और कोरोना वायरस के भी कई मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में दोनों के बीच का फर्क हमें पता होना चाहिए.

कोविड-19 के मामले और फ्लू का मौसम पास आया, लेकिन दोनों के लक्षणों में फर्क कैसे करें?

Covid 19 and Flu: भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में खौफ भी पैदा हबो रहा है. इसलिए अलावा अब मॉनसून भी आने वाला है जिससे इंफ्लुएंजा के मामले भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में आम इसान के लिए कोरोना वायरस और फ्लू के वायरस के लक्षणों के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है. दोनों बीमारियों में मरीजों को कफ, थकान, बुखार, बदन दर्द और सिरदर्द महसूस होता है.

कोविड के लक्षण
कोविड-19 और इंफ्लुएंजा  रिस्पिरेटरी वायरस है जो सांस के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है. हालांकि कोराना वायरस ज्यादा तेजी से ट्रांस्मिट होता है और इम्यून सिस्टम को भी जल्दी अफेक्ट करता है. हालांकि दोनों के बीच असर फर्क टेस्टिंग के जरिए करना बेहतर है, क्योंकि इससे सटीक आंकलन हो सकता है.

कोविड और फ्लू के बीच का फर्क?
दोनों के बीच सबसे बड़ा फर्क ऑक्सीजन सेचुरेशन में गिरावट है. फ्लू की तुलना में कोविड-19 में ऑक्सीजन का लेवल बहुत तेजी से गिरता है. बेशक फ्लू में भी निमोनिया और ऑक्सीजन के लो लेवल को देखा गया है, खासकर जब पेशेंट को को-मॉर्बिडिटीज होती हैं. लेकिन कोविड-19 में सभी एज ग्रुप में गिरावट ज्यादा तेज है.

कोविड-19 कुछ लोगों में फ्लू की तुलना में ज्यादा गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है. इतना ही नहीं, फ्लू के इशारे इंफेक्शन के एक से चार दिन बाद तक भी दिखाई दे सकते हैं.
सेंटर्स फॉर डिजीज एंड कंट्रोल (CDS) के मुताबिक कोरोना वायरस में, किसी शख्स को इंफेक्शन के 2 से 5 दिन और 14 दिन बाद तक लक्षण दिखाई दे सकते हैं. साथ ही, फ्लू के मामलों में, कोविड-19 की तुलना में बीमारी कम होती है और जल्दी ठीक हो जाती है, जिसके लक्षण तेज होते हैं और लंबे समय तक बने रहते हैं. बाद में मल्टी-सिस्टम सूजन भी हो सकती है जो लंबे समय तक बनी रह सकती है.

कोविड ज्यादा लक्षण
अगर किसी इंसान को कोविड-19 है, तो वो फ्लू होने की तुलना में लंबे समय तक इंफेक्शन रह सकता है. इन्फ्लूएंजा वायरस वाले लोग लक्षण दिखने से तकरीबन एक दिन पहले तक पोटेंशियली कंटेजियस होते हैं. लेकिन कोरोना के मरीज अपने लक्षण शुरू होने से कई दिन पहले वायरस फैला सकते हैं और सिम्पटम्स शुरू होने के एक हफ्ते बाद तक इंफेक्शन रह सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;