लोकली ट्रांस्मिटेड बीमारी या इंडिजिनस केस किसे कहते हैं? इस देश में चिकनगुनिया के मामले से समझिए
Advertisement
trendingNow12800470

लोकली ट्रांस्मिटेड बीमारी या इंडिजिनस केस किसे कहते हैं? इस देश में चिकनगुनिया के मामले से समझिए

कई बीमारियां बाहर से आए लोगों या विदेश यात्रा करने वाले लोगों की वजह से फैलती है, लेकिन कई बार मामले स्थनीय वजह से हो सकती हैं. 

लोकली ट्रांस्मिटेड बीमारी या इंडिजिनस केस किसे कहते हैं? इस देश में चिकनगुनिया के मामले से समझिए

Indigenous Case Of Chikungunya In France: फ्रांस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस साल का पहला लोकली ट्रांस्मिटेड चिकनगुनिया का मामला दर्ज किया है. ये मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रोवेंस-आल्प्स-कोट द'अज़्यूर (पीएसीए) की क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एआरएस) ने बताया कि चिकनगुनिया का पहला मामला फ्रांस के दक्षिणी इलाके वर (Var) के एक शहर ला क्रो (La Crau) में मिला है.

लोकली ट्रांस्मिटेड या इंडिजिनस केस किसे कहते हैं?
एआरएस ने कहा, "किसी मामले को 'इंडिजिनस' तब कहा जाता है जब किसी इंसान को ये बीमारी देश के अंदर ही हुई हो और उसने लक्षणों के शुरू होने से 15 दिन पहले किसी संक्रमित इलाके की यात्रा न की हो." अगर चिकनगुनिया का मामला ट्रैवल से जुड़ा नहीं है, तो इसका मतलब है कि जो मच्छर ये वायरस फैलाते हैं, वे देश के अंदर ही मौजूद हैं.

हरकत में आई सरकार
मामले सामने आने के बाद इलाके के स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और किसी शख्स में चिकनगुनिया के लक्षण तो नहीं हैं. एआरएस ने कहा, "बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं."

इस आइलैंड में बढ़ा प्रकोप
फ्रांस के बाहर स्थित ला रियूनियन आइलैंड (La Reunion Island) पर चिकनगुनिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक द्वीप पर 53,749 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है.

इन देशों में सफर करने वाले रहें सतर्क
इसे देखते हुए अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने हाल ही में कई देशों में चिकनगुनिया के प्रकोप के चलते एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इनमें केन्या (Kenya), मेडागास्कर (Madagascar), मॉरिशस (Mauritius), मायोट (Mayotte), रीयूनियन (Réunion), सोमालिया (Somalia) और श्रीलंका (Sri Lanka) शामिल हैं.

चिकनगुनिया से कैसे बचें?
सीडीसी ने कहा, "चिकनगुनिया वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में कुछ लक्षण विकसित होते हैं. मच्छर के काटने से खुद को बचाकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं. इसके लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करें, लंबे बाजू वाली शर्ट और पैंट पहनें, और ऐसे जगहों पर रहें जहां एयर कंडीशनिंग हो या खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगी हो."

वैक्सीन लगवाएं
सीडीसी ने उन ट्रैवलर्स को भी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है जो चिकनगुनिया बीमारी फैलने वाले इलाके में जा रहे हैं. चिकनगुनिया एक वायरल डिजीज है जो मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलती है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिरदर्द और शरीर पर दाने शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;