Today Weather Update: तेज गर्मी ने आखिरकार अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस सीजन का सबसे गरम दिन रहा, जब लोग गर्मी से उबल पड़े. अब उत्तर भारत के लोगों को अगले कुछ ऐसे ही काटने पड़ेंगे.
Trending Photos
Weather Update for 11 June 2025: जून के दूसरे हफ्ते में उत्तर भारत भीषण गर्मी से तपने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस साल का सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग में दर्ज किया गया. वहां पर तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जोकि सामान्य से करीब 3.4 डिग्री अधिक था. इसके बावजूद अभी भी यह तापमान 'हीटवेव' की श्रेणी में नहीं आता. दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में लू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है.
तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक तापमान 43°C से 45°C के बीच रहने की संभावना है. आज तापमान लगभग 44 डिग्री तक जा सकता है और कल भी यह बना रह सकता है. बंगाल की खाड़ी में लगातार दो मानसूनी सिस्टम बनने के कारण पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश में जल्द ही हवा का रुख बदलने की संभावना है. दिल्ली में यह बदलाव 13-14 जून के आसपास देखने को मिलेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और यह 40 डिग्री से नीचे आ सकता है.
प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ेंगी
13 जून को हवा के इस बदलाव से पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के करीब आ जाएगा, और सप्ताहांत के दौरान भी यही स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में सप्ताहांत पर धूलभरी आंधी या गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, 17 से 29 जून के बीच मौसम अधिक स्थिर और प्री-मानसून गतिविधियों के लिए अनुकूल हो सकता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून भी इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के करीब पहुंच जाएगा.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
समूचे देश में अगले 24 घंटे के मौसम का हाल बताया जाए तो अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. असम, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप, उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण व गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण लू पड़ सकती है. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.