Kutumba Assembly Seat Profile: कुटुम्बा विधानसभा सीट पर विधायक वर्तमान कांग्रेस का है. कांग्रेस के राजेश कुमार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रत्याशी श्रवण भुइयां को हराया था.
Trending Photos
Kutumba Assembly Constituency: औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कुटुम्बा का चुनावी इतिहास दिलचस्प रहा है. यहां मुकाबला अक्सर कांटे का होता है, जहां जातिगत समीकरण निर्णायक साबित होते हैं. इस क्षेत्र की पहचान माता सतबाहिनी का मंदिर, कल्प वृक्ष धाम और निर्माणाधीन उत्तर कोयल नहर परियोजना से जुड़ी हुई है.
जातीय समीकरण इस सीट पर अहम
कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,79,393 मतदाता हैं, जिनमें 1,47,376 पुरुष, 1,32,014 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. अनुसूचित जाति की बहुलता वाले इस क्षेत्र में भुइयां, कोइरी और यादव जातियों का वोट बैंक काफी महत्वपूर्ण है.
साल 2020 का विधानसभा चुनाव नतीजा
कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार और एनडीए के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रत्याशी श्रवण भुइयां के बीच था. इसमें राजेश कुमार ने 14,653 मतों से जीत दर्ज की थी. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी ललन राम तीसरे स्थान पर रहे थे.
साल 2015 का चुनावी रिजल्ट को जानिए
इस चुनाव में कांग्रेस के राजेश कुमार ने हम प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन को 10,108 मतों से हराया था. निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश पासवान तीसरे स्थान पर थे.
ये रहा साल 2010 का चुनावी नतीजा
साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू के ललन राम ने राजद के सुरेश पासवान को 13,910 मतों से पराजित किया था. कांग्रेस के राजेश कुमार उस समय तीसरे स्थान पर थे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!