Bhagalpur News: भागलपुर के सबौर प्रखंड के चायचक गांव में गंगा नदी का कटाव भयावह रूप ले चुका है. बीते पांच दिनों में गंगा सड़क को निगल चुकी है और अब घरों की ओर बढ़ रही है.
Trending Photos
भागलपुर: भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के चायचक गांव में गंगा नदी का रौद्र रूप कहर बनकर टूट पड़ा है. बीते पांच दिनों से गंगा की धारा ने गांव की ओर रुख कर लिया है. पहले सड़क को निगलने वाली नदी अब लोगों के घरों को लीलने पर आमादा है. हालात यह हो गए हैं कि ग्रामीण अपने घरों की ईंटें तक उखाड़ने को मजबूर हो गए हैं, ताकि कुछ बचाया जा सके. चायचक गांव के कई परिवारों ने अपना आशियाना उजाड़ना शुरू कर दिया है. जिन घरों में कल तक हंसी-खुशी का माहौल था, वहां अब चूल्हा तक नहीं जल रहा. महिलाएं बिलख रही हैं, बच्चे ईंटें उखाड़कर ट्यूब नाव से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यह दृश्य न कोई फिल्म है और न ही कोई कल्पना यह सच्चाई है उन लोगों की जो गंगा के कटाव की विभीषिका झेल रहे हैं.
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर मजदूरी करके सालों की मेहनत से घर बनाए थे, लेकिन अब गंगा उन्हें निगलने को तैयार बैठी है. कई परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिल सकी है. गंगा का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ता रहा, जिससे चायचक और ममलखा इलाकों में कटाव तेज हो गया. हालांकि फिलहाल जलस्तर स्थिर है, परंतु गंगा की धारा में तेज करंट के कारण कटाव की गति कम नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना अध्यक्ष का हाथ टूटा
जल संसाधन विभाग की ओर से कार्य आरंभ किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि यह कार्य समय पर शुरू हो गया होता, तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती. जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और सरकारी तंत्र की सुस्ती ने ग्रामीणों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!