Chandan Mishra Murder: बिहार में कहा जाता है कि जिसकी मौत आती है, उसे काल घेरकर वहीं लाता है, जहां उसे मरना होता है. चंदन मिश्रा के बारे में हम यही बात कह सकते हैं. उसे अस्पताल में मरना था और वो भी बदमाशों के हाथों. नहीं तो आईसीयू में जहां परिजन नहीं घुस पाते, वहां जाकर किसी की हत्या करना आसान काम थोड़े है.
Trending Photos
पटना: पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा को मारने के लिए 5 बदमाश आए थे. 5 में से 4 कैप पहने हुए थे और सबसे आगे चल रहा बदमाश बिना कैप के था. चंदन मिश्रा को मारने आए बदमाशों के चेहरे पर न तो कोई शिकन थी और ना ही पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई खौफ. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही चंदन मिश्रा बेउर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था.
READ ALSO: कल के बाद चंदन मिश्रा को नहीं मार पाते, इसलिए बदमाशों ने आज का दिन चुना!
गुरुवार सुबह हुई इस वारदात से पटना की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. चंदन मिश्रा बक्सर के चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी के मर्डर में पटना के बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विरोधी गुट के बदमाशों ने इस मौका का फायदा उठाया और अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कर दी.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 5 हथियारबंद बदमाश कैसे पारस अस्पताल के अंदर रौबदार अंदाज में प्रवेश करते हैं और चंदन मिश्रा के वार्ड में जाकर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतारते हैं. सीसीटीवी में चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं दिखा.
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी है. इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आईजी जितेंद्र राणा ने बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना या तो आपसी झगड़े या विरोधी गिरोहों के कारण हुई है. इलाज के दौरान ही कुछ अपराधियों ने उस पर हमला किया और उसे कई गोलियां मारी हैं. इस बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर ही साझा करेंगे.
READ ALSO: VIDEO: पांच में से 4 ने पहनी थी कैप, आईसीयू वाली गैलरी में ही निकाल लिए थे हथियार
उन्होंने कहा कि चंदन मिश्रा एक बड़ा अपराधी था और पुलिस पता लगा रही है कि उसे गैंगवॉर के चलते गोली मारी गई है या इस हमले का कोई और कारण है. पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड में बक्सर पुलिस के साथ भी संपर्क में हैं. आईजी पटना ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों की इस वारदात में मिलीभगत संभव है. जो भी सुरक्षाकर्मी अस्पताल में ड्यूटी पर थे, उनसे पूछताछ की जाएगी.