Chandan Mishra Murder: वांटेड तौसिफ बादशाह की तलाश में गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी, उसकी मां से घंटों पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2844264

Chandan Mishra Murder: वांटेड तौसिफ बादशाह की तलाश में गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी, उसकी मां से घंटों पूछताछ

Chandan Mishra Murder: पारस हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. अब पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर बाद पुलिस तौसिफ बादशाह के ठिकाने पर पहुंची थी. 

Chandan Mishra Murder: वांटेड तौसिफ बादशाह की तलाश में गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी, उसकी मां से घंटों पूछताछ (Video Grab)
Chandan Mishra Murder: वांटेड तौसिफ बादशाह की तलाश में गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी, उसकी मां से घंटों पूछताछ (Video Grab)

Chandan Mishra Murder: पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह सवेरे बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. हत्यारों में से एक तौसिफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ही फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकाने पर छापेमारी की. वह नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी मां से घंटों पूछताछ की है.

READ ALSO: Chandan Mishra Murder: काल ने पहुंचाया अस्पताल और बदमाशों ने उतार दिया मौत के घाट

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौसिफ बादशाह के फुलवारी शरीफ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी. सूचना पर दल बल के साथ टीम वहां पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला. उसके बाद पुलिस सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंची, जहां उसकी मां बतौर शिक्षिका काम करती हैं. पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में इकट्ठा किया और घंटों पूछताछ की. तौसिफ की मां से अलग से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज के कैंपस में ले जाकर पूछताछ की गई. 

पुलिस ने इस दौरान कई अहम जानकारी जुटाने का दावा किया है. हालांकि अभी तक तौसिफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

READ ALSO: कल के बाद चंदन मिश्रा को नहीं मार पाते, इसलिए बदमाशों ने आज का दिन चुना!

बता दें कि गुरुवार सुबह पटना स्थित पारस अस्पताल में 5 हथियारबंद बदमाश धड़ल्ले से घुस गए और आईसीयू में भर्ती मरीज चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया. इस मामले में सीसीटीवी में तौसिफ बादशाह की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट: इश्त्याक खान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;