Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन और शेरू की दोस्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845339

Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन और शेरू की दोस्ती

Chandan Mishra Murder: चंदन और शेरू की मुलाकात जेल में हुई थी. जेल में ही दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और बाद में शोले के जय और वीरू के रूप में उनकी दोस्ती गाढ़ी होती चली गई. 

Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन और शेरू की दोस्ती
Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन और शेरू की दोस्ती

बक्सर: Chandan Mishra Murder: पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह जिस चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया गया, उसने 2011 में अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा था. उसके साथ शेरू ने भी जरायम की दुनिया में एंट्री ली थी. दोनों ने 2011 से लेकर 2014 के बीच में दर्जनों हत्या और रंगदारी की वारदात को अंजाम दिया था. इनमें सबसे बड़ा हत्याकांड चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या रही. दोनों की जोड़ी ने महज कुछ ही दिनों में पूरे बक्सर को हिलाकर रख दिया था. दोनों की जोड़ी धीरे-धीरे अपना वर्चस्व स्थापित करती गई और अपराध की दुनिया के जाना माना नाम बन गए थे. पुलिस ने पकड़ा तो सलाखों के पीछे से ही दोनों आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे थे. आलत यह हो गया था कि कोई भी घटना होने पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने सेंट्रल जेल जाती थी, क्योंकि हर एक अपराध की कुंडली इनके पास होती थी. उसके बाद पुलिस अपराधियों को धरपकड़ करती थी.

चूना व्यवसायी के मर्डर के बाद बढ़ गई दोनों की दहशत

11 अगस्त, 2011 को कुख्यात शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा के साथ मिलकर रंगदारी न देने पर चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार होकर बंगाल चले गए थे. पुलिस 2012 में दोनों को बंगाल से गिरफ्तार कर बक्सर लाई थी. कोर्ट में पेशी के दौरान 2012 में कोर्ट में एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर शेरू फरार हो गया था. पुलिस ने शेरू को बाद में आरा से पकड़ा था. केसरी हत्याकांड की सुनवाई करते हुए 2016 में जिला जज ने शेरू सिंह को फांसी की सजा के साथ चंदन मिश्रा और छोटू मिश्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. शेरू सिंह ने फांसी की सजा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 2020 में हाई कोर्ट ने शेरू सिंह को सजा में तब्दीली करते हुए उसे भी उम्र कैद की सजा दे दी. 

पैरोल पर बाहर आकर सोशल मीडिया पर एक्टिव था चंदन

पटना के बेऊर जेल से 15 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आने के बाद चंदन मिश्रा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव था. सोशल मीडिया पर रील बनाकर लोगों के बीच अपना धमक दिख रहा था. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रील बनाकर वायरल कर रहा था. यही उनकी हत्या की वजह बताई जा रही है, क्योंकि चन्दन मिश्रा सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करता था. बुधवार सुबह ऑपरेशन की भी जानकारी सोशल मीडिया पर ही लोगों को मिली थी. पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो आने के बाद प्रतिद्वंद्वी गिरोह को इसकी भनक लग गई थी और उन्हें पता लग गया था कि चंदन मिश्रा पारस हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड के 209 कमरे में भर्ती है. इसके बाद दुश्मन गैंग ने उसकी हत्या की योजना बनाई. गुरुवार सुबह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

जिस जेल में बंद रहा चंदन, दूसरे अपराधियों से होता रहा विवाद

कुख्यात चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. वह 2011 में गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद उसे राजेंद्र केसरी की हत्याकांड में उसे उम्र कैद की सजा मिली थी. सजा मिलते ही उसे भागलपुर, बेऊर, गया जेल में भेजा गया, लेकिन वह जिस जेल में जाता था, वहां किसी न किसी से उसका विवाद होता रहता था. बेऊर जेल में भी चंदन का कई कुख्यात अपराधियों के साथ विवाद हुआ था. बक्सर में भी उसका विवादों से पुराना नाता रहा है. सूत्रों की माने तो चंदन मिश्रा का बक्सर में भी जमीन के पैसे को लेकर किसी से विवाद था. सूत्र बताते हैं कि चंदन का किसी मुखिया पति के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था.

शेरू ने प्यार के लिए प्रेमिका के बाप को मार डाला था

बताया जा रहा है कि शेरू सिंह का प्यार पड़ोस के एक गांव की लड़की से था. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन लड़की के पिता इस संबंध से सहमत नहीं थे. यह बात शेरू को नागवार गुजरी थी. इसके बाद शेरू ने लड़की के पिता अनिल सिंह की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने शेरू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल में चंदन मिश्रा पहले से बंद था और वहीं से उसकी दोस्ती हो गई. सूत्र बताते हैं कि चंदन मिश्रा अपने ही गांव के भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर जेल गया हुआ था. दोनों की दोस्ती फिल्म शोले के जय और वीरू की तरह हो गई. जेल से बाहर आने के बाद दोनों एक साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे. इसी बीच शेरू सिंह ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ शादी कर ली थी. 

रिपोर्ट: अजय राय, बक्सर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;