Chandan Mishra Murder: 25 मुकदमों में चार्जशीटेड था चंदन मिश्रा, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में काट रहा था आजीवन कारावास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2843979

Chandan Mishra Murder: 25 मुकदमों में चार्जशीटेड था चंदन मिश्रा, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में काट रहा था आजीवन कारावास

Chandan Mishra Murder: बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर चंदन मिश्रा को मारने का दिन गुरुवार को इसलिए चुना, क्योंकि शुक्रवार को उसका पैरोल खत्म होने वाला था. पैरोल खत्म होने के बाद चंदन फिर से जेल चला जाता और बदमाश उसे मार नहीं पाते. 

Chandan Mishra Murder: 25 मुकदमों में चार्जशीटेड था चंदन मिश्रा, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में काट रहा था आजीवन कारावास
Chandan Mishra Murder: 25 मुकदमों में चार्जशीटेड था चंदन मिश्रा, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में काट रहा था आजीवन कारावास

Chandan Mishra Murder: पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में गुरुवार सुबह बक्सर के मोस्टवांटेड अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा बक्सर के आद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का निवासी था और ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू गैंग का शागिर्द था. जानकारी के अनुसार, 25 मुकदमों में चंदन मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है. 2011 में बक्सर के चूना व्यवसायी राजेन्द्र केसरी हत्याकांड में वह बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. इलाज के लिए जेल से 15 दिन के पैरोल पर बाहर आया था और पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती था. पैरोल खत्म होने के एक दिन पहले 17 जुलाई को 5 बदमाश आईसीयू में पहुंचे और उसको गोलियों से भून दिया और फिर आराम से वे वापस निकल भी गए. 

READ ALSO: पारस अस्पताल में परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी की मांग

चंदन मिश्रा की हत्या के बाद सोनवर्षा गांव में मातम पसर गया है. जब जी मीडिया की टीम चंदन मिश्रा के गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि वह सामाजिक जिंदगी जीना चाहता था. वह जेल से जब बाहर आया था तो सबके साथ अच्छा व्यवहार कर रहा था. लग ही नहीं रहा था कि वह पहले वाला चंदन मिश्रा है. 

2011 में चंदन मिश्रा की अपराध की दुनिया में धमक जाहिर हुई थी. उसने दो दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया. मुख्य रूप से बक्सर के चूना व्यापारी राजेंद्र केसरी हत्याकांड के बाद चंदन मिश्रा फरार हो गया था. 

READ ALSO: ओंकार नाथ उर्फ शेरू गैंग का शागिर्द था चंदन मिश्रा, 15 दिन के लिए पैरोल पर आया था

2012 में पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट ने इस केस में चंदन मिश्रा समेत कुछ लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;