Bihar Crime: 17 दिनों में 51 मर्डर, गोपाल खेमका और चंदन मिश्रा की हत्या से पुलिस की ज्यादा हुई किरकिरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845420

Bihar Crime: 17 दिनों में 51 मर्डर, गोपाल खेमका और चंदन मिश्रा की हत्या से पुलिस की ज्यादा हुई किरकिरी

Bihar Crime: बिहार में अपराध पर एडीजी कुंदन कृष्णन एक अलग थ्योरी लेकर आते हैं. उनका कहना है कि बरसात से पहले किसानों के पास कोई काम नहीं होता और वे खाली रहते हैं. वे कहना तो बहुत कुछ चाहते थे पर कह नहीं पाए.

Bihar Crime: 17 दिनों में 51 मर्डर, गोपाल खेमका और चंदन मिश्रा की हत्या से पुलिस की ज्यादा हुई किरकिरी
Bihar Crime: 17 दिनों में 51 मर्डर, गोपाल खेमका और चंदन मिश्रा की हत्या से पुलिस की ज्यादा हुई किरकिरी

Bihar Crime: बिहार में 1 जुलाई से 17 जुलाई, 2025 के बीच हत्या की लगभग 51 वारदात हो चुकी हैं. इनमें कई हाई-प्रोफ़ाइल केस भी शामिल हैं. जैसे गोपाल खेमका मर्डर, स्कूल संचालक हत्याकांड और अब आईसीयू में गैंगस्टर चंदन मिश्रा का मर्डर. इन हाई प्रोफाइल केसों के चलते प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. हत्या के तरीकों में गोलीबारी, सामूहिक फायरिंग, पत्थरबाज़ी और पुरानी रंजिशें प्रमुख रहीं. ये जो हत्याएं हुई हैं, इनमें प्रमुख कारण हाई-प्रोफाइल, गैंगवार, राजनीतिक, व्यवसायिक रंजिश बताई जा रही हैं. इससे न केवल दहशत पैदा हुई है, बल्कि सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं. आगामी समय में प्रशासन की कार्रवाइयों पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

READ ALSO: Chandan Mishra Murder: फिल्म 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' की तरह थी चंदन-शेरू की दोस्ती

प्रमुख वारदात

4 जुलाई | पटना: प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात एसपी आवास से महज 250 मीटर दूर हुई, जिसने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.

11–13 जुलाई | पटना 

1. अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की सड़क किनारे गोली मारकर हत्या.
2. किराना व्यवसायी विक्रम झा को भी अपराधियों ने निशाना बनाया.
3. रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या से भी सनसनी फैल गई.

13 जुलाई | खगड़िया (गोगरी थाना क्षेत्र)

JDU नेता राजकिशोर निषाद की जमीन विवाद में हत्या के बाद इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठा.

READ ALSO: चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटर तौसिफ ने पहले ही की थी अस्पताल की रेकी, हो गया खुलासा

17 जुलाई | पटना

पारस अस्पताल के ICU में भर्ती कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं.

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया:

पटना पुलिस का कहना है कि इस दौरान दर्जनों हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सामूहिक हिंसा और संगठित अपराध की भूमिका दिखी है. DGP विनय कुमार के अनुसार, हर साल जून–जुलाई में अपराध के मामलों में वृद्धि देखी जाती है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2004 की तुलना में आज स्थिति बेहतर है और हम लगातार अपराध पर नियंत्रण की दिशा में काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इन घटनाओं को मौसमी ट्रेंड बताते हुए कहा है कि यह स्थिति स्थायी नहीं है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;