Chandan Mishra Murder: तौसीफ बादशाह ने किया बड़ा खुलासा, गैंगवार के बदले में हुई थी हत्या, शूटरों को मिले थे 5-5 लाख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2851879

Chandan Mishra Murder: तौसीफ बादशाह ने किया बड़ा खुलासा, गैंगवार के बदले में हुई थी हत्या, शूटरों को मिले थे 5-5 लाख

Chandan Mishra Murder: पटना पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को बेऊर जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटे की रिमांड मंजूर की है. पूछताछ में तौसीफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Chandan Mishra Murder: तौसीफ बादशाह ने किया बड़ा खुलासा, गैंगवार के बदले में हुई थी हत्या, शूटरों को मिले थे 5-5 लाख
Chandan Mishra Murder: तौसीफ बादशाह ने किया बड़ा खुलासा, गैंगवार के बदले में हुई थी हत्या, शूटरों को मिले थे 5-5 लाख

पटना: पटना पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को बेऊर जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटे की रिमांड मंजूर की है. पूछताछ में तौसीफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार, तौसीफ ने बताया है कि हत्या का मुख्य कारण चंदन मिश्रा और शेरू गिरोह के बीच गैंगवार था. इस साजिश में बलवंत सिंह शेरू मुख्य किंगपिन है, जिसने शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए और मौके पर भी मौजूद था.

READ ALSO: इंजीनियरिंग का छात्र बना साइबर अपराधी, मकान मालकिन के साथ किया धोखा,जानिए पूरा मामला

5-5 लाख रुपये में तय हुआ था सौदा

पुलिस के सवाल पर तौसीफ ने बताया कि बलवंत ने हर शूटर को 5-5 लाख रुपये देने की बात कही थी. बक्सर से चार शूटर आए और वह खुद फुलवारी से पहुंचा था. सभी लोग नीशू खान के समनपुरा स्थित घर पर जमा हुए और वहीं हथियार भी बांटे गए.

तौसीफ बादशाह का कबूलनामा

हत्या का मोटिव: चंदन और शेरू के बीच गैंगवार.

शूटरों को 5 लाख का लालच: हर एक को 5 लाख देने का वादा किया गया.

गिरफ्तारी के डर से भागे: तौसीफ ने बताया कि वह नीशू को इसलिए साथ लेकर भागा, क्योंकि पुलिस सबसे पहले उसी को पकड़ती.

बदला लुक: कोलकाता पहुंचते ही तौसीफ ने बाल-दाढ़ी बनवा लिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके.

READ ALSO: मधुबनी में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना में कौन-कौन शामिल?
1. तौसीफ – लीडर, सबसे पहले चंदन के कमरे में घुसा और सबसे अंत में निकला.
2. बलवंत – तीसरे नंबर पर था, हथियार दिए, तौसीफ से जेल में संपर्क किया.
3. रविरंजन – सबसे पीछे था और गोली चलाने के बाद सबसे पहले भागा.
4. नीशू खान – साजिश रचने की जगह का मालिक, कोलकाता भागने में साथ रहा.
5. हर्ष – नीशू का केयरटेकर, शूटरों को भगाने में मदद की.
6. भीम – नर्सिंग स्टाफ, तौसीफ और नीशू को कोलकाता ले गया.
7. अभिषेक – अस्पताल के बाहर हेलमेट पहनकर लाइनर की भूमिका निभा रहा था.

बलवंत को कैसे मिली जानकारी?

बलवंत ने चंदन के करीबियों को मिलाकर उसके मूवमेंट की सटीक जानकारी निकाली और खुद शूटरों को पारस अस्पताल लेकर पहुंचा. बलवंत को पता था कि तौसीफ को अस्पताल का पूरा नक्शा मालूम है, इसलिए उसे शामिल किया गया.

READ ALSO: प्रेमिका के घर प्रेमी की मौत, एक साल से चल रहा था संबंध, हत्या या आत्महत्या?

पुलिस ने इस मामले में अब तक अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ अभी जारी है और कई और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.

रिपोर्ट: प्रकाश सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;