जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतल मिलने से मचा हड़कंप, मरीजों की सुरक्षा पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2859463

जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतल मिलने से मचा हड़कंप, मरीजों की सुरक्षा पर उठे सवाल

Jamui News: जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतल मिलने से मचा हड़कंप गया है. स्थानीय लोग अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिहार में कहां शराबबंदी है?

 

जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें मिलीं
जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें मिलीं

Jamui Sadar Hospital: जमुई जिले का एकमात्र सदर अस्पताल इन दिनों लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. इलाज के नाम पर गरीब मरीजों से अवैध वसूली और सीटी स्कैन में मनमाने पैसे लेने की शिकायतों के बीच अब एक नया मामला सामने आया है. अस्पताल के महिला वार्ड, जहां गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है. वहां महंगी शराब की खाली बोतल मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जहां मरीजों को दवा मिलनी चाहिए, वहीं शराब की खाली बोतल मिलने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार पूरे राज्य में शराबबंदी कानून लागू करने में पूरी ताकत झोंक रही है, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर शराब का सेवन किया जाना चौंकाने वाला है.

मामले को लेकर जब अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब की बोतल बाहर से लाई गई या फिर अस्पताल के भीतर ही किसी ने शराब का सेवन किया.

लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद अगर खुलेआम शराब पी जा रही है, तो यह सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी की पोल खोलने जैसा है. स्थानीय निवासी मो. नौशाद आलम ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'कौन कहता है कि बिहार में शराबबंदी है? खुलेआम सब चल रहा है.'

यह भी पढ़ें: 'होटल ले गया, गंदी-गंदी फोटो खींचा-वीडियो बनाया', आफताब अंसारी ने महिला का किया रेप

गौरतलब है कि हाल ही में पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी की घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है. इसके बावजूद जमुई सदर अस्पताल का यह मामला दिखाता है कि मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:'क्या RJD भाई वीरेंद्र पर भी करेगी कार्रवाई?', तेज प्रताप ने लालू से पूछा सीधा सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;