Bihar Crime News: पटना के बड़े व्यवसाय गोपाल खेमका की हत्या पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश नीत राक्षसराज में बिहार में कानून - व्यवस्था की अंत्येष्टि हो चुकी है.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट लिखा नीतीश नीत राक्षसराज में बिहार में कानून - व्यवस्था की अंत्येष्टि हो चुकी है. राजधानी पटना के साथ - साथ पूरे सूबे में बेलगाम अपराध का आलम तो कुछ ऐसा है कि अगर किसी दिन ये सुनने को मिले कि बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मुख्यमंत्री आवास में घुस कर किसी वारदात को अंजाम दे दिया तो कोई आश्चर्य नहीं होगा..!!
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि वर्त्तमान बिहार की कड़वी और दुःखद सच्चाई तो यही है कि नक्कारेपन की पराकाष्ठा पार कर चुकी नीतीश कुमार जी की सरपरस्ती वाली नक्कारी सरकार के शासन में पूरा पुलिस - प्रशासनिक महकमा नक्कारों की टोली बना बैठा है, आपराधिक घटनाओं के पश्चात महज खानापूर्ति के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना और जांच , अनुसंधान की खानापूर्ति करने से ज्यादा कुछ भी करने लायक नहीं रह गयी है बिहार की पुलिस.
रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री कानून - व्यवस्था पर समीक्षा बैठकों की औपचारिकता पूरी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं और पुलिस महकमे के मुखिया और जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारीगण घिसी - पिटी , रटी - रटायी बातें दुहरा कर खुद अपनी पीठ थपथपा लेते हैं.
यह भी पढ़ें: 'सरकार के लिए बड़ी चुनौती', बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या पर BJP नेता का बड़ा बयान
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर रात को घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब इस पर सियासी दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!