Pappu Yadav News: अस्पताल के आईसीयू रूप में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार नाम की है. नीतीश कुमार अब बीमार हैं तो सरकार बीजेपी चला रही है.
Trending Photos
Pappu Yadav Demanded President Rules: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस घटना के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी पारस अस्पताल पहुंचे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें अस्पताल के अंदर जाने से रोक दिया. जिस पर सांसद पप्पू यादव भड़क गए और पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. उन्होंने इसे लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से कहा है कि नीतीश कुमार जी का शासन चल नहीं रहा है. वह बीमार हैं. बीजेपी अब शासन चला रही है. जो जमीन में इंवॉल्व हैं और अपराधी को चिन्हित करके मारते हैं, मरवाते हैं. गोपाल खेमका मर्डर केस में हमने सीबीआई जांच की मांग की है. आज जो पारस हॉस्पिटल में 300 फोर्स होने के बाद पारस की पूरी सिक्योरिटी कुछ नहीं कर पाई. नर्स पे रिवाल्वर तान दिया. आठ आदमी रिवाल्वर तानते हुए गया और मार दिया और वह व्यक्ति मर गया. अब कोई सुरक्षित है क्या? अब बिहार में कुछ बचा है क्या? चुकी नीतीश कुमार जी का शासन नहीं रहा. सिर्फ कहने के लिए नीतीश जी की सरकार रह गई है, इसीलिए हमने राष्ट्रपति शासन की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ADG के बयान पर भड़के तेजस्वी, विजय सिन्हा ने भी किसानों वाली थ्योरी को बताया गलत
पत्रकार पर हुए FIR लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरा है, इसलिए अजीत अंजुम से वापस लिया जाए और पूरी जांच की जाए. पप्पू यादव ने कहा कि पटना के कई मर्डर चाहे वह मेहता जी हो, मिश्रा जी हो मोटरसाइकिल गैरेज हो चाहे बैंक मैनेजर को मार के फेंक दिया गया हो. इन सारी घटनाओं को लेकर के हमने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. बालू माफिया ने पैसा देकर के रमाकांत की हत्या करवाई. रमाकांत जी पर कोई केस नहीं था अब पारस में जो हत्या हुई उसके बाद बिहार में कुछ नहीं बचता और नीतीश कुमार जी का शासन है नहीं इसलिए हम हाथ जोड़कर के बिहार में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं.
सावन में आयोजित ललन सिंह की मटन पार्टी पर पप्पू यादव ने कहा कि ज़ब कोई आदमी बचेगा नहीं तो ललन जी मटन पार्टी दें, चाहे प्रशांत जी बिरयानी पार्टी दें. ना प्रशांत जी को बिहार के 12 करोड़ 13 करोड लोगों की चिंता है कि कौन मर रहे हैं? बिहार की बच्ची का बलात्कार हो रहा है, और नाही है ललन बाबू को उन दोनों की अपनी अलग राजनीति है मुझे ललन जिसे मतलब है ना प्रशांत जी से. मुझे बच्ची के बलात्कार से मतलब है मुझे. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अंजुम जी पर जुल्म हुआ, उसे मतलब है गलत तरीके से. रमाकांत जी के परिवार को मारने की साजिश रची, उससे मतलब है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!