Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मोबाइल प्रतिबंधित है, कोई मोबाइल लेकर आयेगा उनको बाहर निकाला दिया जाएगा. अपनी बात बोलिए मोबाइल लेकर क्यों खड़े हो जाते हैं.
Trending Photos
Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान सदन की कार्यवाही चल रही है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस में नीतीश कुमार को गई बार भड़कते देखा गया है. अब एक बार फिर बह सदन में भड़क गए. इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मोबाइल देखकर भड़क गये हैं. 20 मार्च, 2025 दिन गुरुवार को बजट सत्र के दौरान राजद के विधायक सुदय यादव मोबाइल में देखकर सवाल पढ़ रहे थे. ये देख सीएम नीतीश कुमार भड़क गए.
सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि 10 साल नहीं उसके पहले धरती खत्म हो जाएगी. इस दौरान विधायकों को मोबाइल नहीं चलाने की बात कही. सीएम नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए. राजद विधायक पर सीएम ने कहा कि मोबाइल लेकर बात कर रहा है. यह कोई बात नहीं है. अध्यक्ष जी आप कहिए कोई मोबाइल लेकर नहीं आए. पहले हम खूब देखते थे, अब हम छोड़ दिए.
यह भी पढ़ें:नेपाल के रास्ते बिहार में घुस रहा था बांग्लादेशी, सुपौल में गिरफ्तार, जानिए घटना
सदन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले तो हम खूब देखते थे, लेकिन जब 2019 में जान गए कि गड़बड़ होने वाला है तो हम तो छोड़ दिए. उन्होंने आगे कहा कि यह प्रतिबंधित है, आप भूलिए मत. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि कोई मोबाइल लेकर सदन में आएगा उसको बाहर निकाल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:कहानी औरंगजेब वाली! भगवान साह ने अपने पिता को मार डाला था,आज उसके बेटे ने उसकी हत्या
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!