NDA में सीट शेयरिंग पर घमासान! जीतनराम मांझी के बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार, कहा - 'अनुभवी होकर भी...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2798197

NDA में सीट शेयरिंग पर घमासान! जीतनराम मांझी के बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार, कहा - 'अनुभवी होकर भी...'

लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के चिराग पासवान को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. शांभवी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को अनुभवी और वरिष्ठ बताते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए.

जीतन राम मांझी के तंज पर शांभवी चौधरी का करारा जवाब
जीतन राम मांझी के तंज पर शांभवी चौधरी का करारा जवाब

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान पर अपनी बात रखी है. मांझी ने चिराग पासवान के बारे में कहा था कि जिसे लोगों का साथ मिलता है, उसे ये सब दिखाने की ज़रूरत नहीं होती. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी चिराग पासवान पर तंज कसा था. इस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि अगर कोई राजनीति में ज़्यादा सीटें पाने की कोशिश करता है, तो बोलना ज़रूरी हो जाता है. शांभवी चौधरी ने सीधे तौर पर कहा कि मांझी को किसी पर भी निजी हमला नहीं करना चाहिए.

शांभवी चौधरी ने जीतन राम मांझी का सम्मान करते हुए कहा कि वे उनसे बहुत बड़े हैं. उन्होंने बताया कि जीतन राम मांझी उनके दादा जी के साथ राजनीति करते थे और वे उन्हें दादा जी कहकर बुलाती हैं. शांभवी चौधरी ने कहा कि जब कोई इतना अनुभवी हो, तो उस पर कुछ भी टिप्पणी करना ठीक नहीं लगता. लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि किसी पर भी निजी टिप्पणी या हमला नहीं करना चाहिए.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कार्यकारिणी की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए. सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि इस बैठक में आने वाली 29 जून को होने वाली 'बहुजन भीम संकल्प रैली' को बड़ी और सफल बनाने पर बात हुई. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के आरा में एक बड़ी रैली की थी. इस रैली में बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जिससे चिराग पासवान की ताकत का पता चला. इसके बाद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर थोड़ी दिक्कतें बढ़ गई हैं.

इससे पहले जीतन राम मांझी ने एनडीए में सीटों के विवाद पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने साफ किया था कि वे चिराग पासवान के खिलाफ निजी तौर पर कुछ नहीं बोलते. लेकिन, अगर कोई राजनीति में ज़्यादा सीटें लेने की कोशिश करता है, तो उन्हें अपनी बात रखनी पड़ती है. मांझी ने बताया था कि लोकसभा चुनाव में उन्हें दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक सीट मिली. उन्होंने कहा कि उन्होंने उस एक सीट पर चुनाव लड़ा और जीत भी गए, जिससे उनका प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा. उन्होंने 2020 के चुनाव का भी ज़िक्र किया, जब उनकी पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 पर जीत हासिल की थी, जिससे पता चलता है कि उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. मांझी ने ज़ोर देकर कहा कि वे एनडीए की एकता बनाए रखना चाहते हैं और सीटों का मुद्दा सार्वजनिक मंचों पर नहीं, बल्कि एनडीए की बैठक में उठाएंगे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 25 साल पहले पटना के गर्दनीबाग में हुए हादसे की याद दिला गया अहमदाबाद विमान दुर्घटना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;