विधानसभा में कल जो कुछ भी हुआ, उसके लिए माफी मांगते हैं, भाई वीरेंद्र की गलती पर बोले तेजस्वी यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853139

विधानसभा में कल जो कुछ भी हुआ, उसके लिए माफी मांगते हैं, भाई वीरेंद्र की गलती पर बोले तेजस्वी यादव

Bihar Politics News: राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर माफी मांगी. तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि अगर हमारे किसी सदस्य की तरफ से कोई गलती हुई है तो हम माफी मांगते हैं.

भाई वीरेंद्र ने की गलती, तेजस्वी यादव ने मांगी माफी
भाई वीरेंद्र ने की गलती, तेजस्वी यादव ने मांगी माफी

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन जो कुछ भी हुआ, उसके लिए नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने माफी मांगी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारे किसी सदस्य की ओर से कोई गलती हुई है तो हम माफी मांगते हैं, लेकिन यह दोनों ओर से होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जनता का वोटर लिस्ट से नाम ना कटे, इसके लिए हम लगे हैं. कल जो हुआ, वह ठीक नहीं हुआ. हमारा राज्य आगे बढ़े, यह हम सबकी कोशिश है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सात सौ से अधिक पृष्ठ का हलफनामा दायर किया गया है, लेकिन उसमें विदेशी घुसपैठियों की बात कहीं नहीं है. अगर घुसपैठिए आए भी तो इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है, बेकार की बातों में न उलझकर मतदाता का नाम न कटे. 

उन्होंने कहा कि यह होना चाहिए कल जेडीयू के सांसद ने भी इस बारे में चिंता जाहिर की, चंद्रबाबू नायडू भी यही कह रहे हैं हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री सदन को आश्वस्त करें कि किसी भी जायज मतदाता का नाम नहीं कटेगा. जब जातिगत गणना करवाया गया था तब सब कह रहे थे कि मेरे घर नहीं आया, दस महीने में कह रहे थे कि मेरे घर नहीं आया तो दस दिन में कैसे आ जाएंगे. बड़ा सवाल है कि क्या पहले के सभी चुनाव फर्जी है? वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है, जो बाबा साहेब ने दिया है.

मैंने कोई गलत काम नहीं किया है: भाई वीरेंद्र 

दूसरी ओर, भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं मनेर का विधायक हूं. मनेर संतों की धरती है. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. माफी तो उनको मांगना चाहिए, जिन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के मसले पर जनता के मूड को देखकर हमारे नेता जो फैसला करेंगे, उसका हम पालन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में वोट काटने की साज़िश चल रही है. एसआईआर पर पुनर्विचार होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव क्यों कर रहे बिहार चुनाव बॉयकॉट की बात? यहां जानें इसका असली कारण

बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र का 24 जुलाई को चौथा दिन है. तीसरे दिन सदन में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ था, जिससे नाराज होकर विधानसभा स्पीकर बहार चले गए थे. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'ऊपर तक पैसा जाता है', CHC मैनेजर मरीजों से मांग रहा पैसे, देखिए वीडियो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;